60 सेकेंड में 120 राउंड होंगे फायर स्वदेशी SRGM रोकेगा चीन-पाक नेवी के अटैक
AATMNIRBHAR NAVY: खुद की तकनीक से खुद को ताकतवर बनाने में जुटा है. भारतीय नेवी जिस प्लान के साथ बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है वो है आत्मनिर्भर भारत. इस मुहीम के तहत नेवी खुद को 2047 तक पूरी तरह से स्वदेशी नेवी बना देने तरफ बढ़ रही है. अब वारशिप के मेन गन का भी आयात बंद करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.
