Russia Ukraine War: एक क्लिक और तबाही शुरू! पुतिन की धमकी या परमाणु युद्ध का इशारा

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है, जिसमें रूस ने 300 ड्रोन और 37 मिसाइलें दागकर यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस हमले के बाद जर्मनी ने यूक्रेन की मदद के लिए बड़ा पैकेज दिया है, जिससे युद्ध और तेज हो गया है.पुतिन ने सीरिया के जांबाजों को युद्ध में उतारने का संकेत दिया है, जबकि नेटो और यूरोपियन यूनियन रूस के खिलाफ एंटी ड्रोन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दवान ने युद्ध खत्म करने की अपील की है, लेकिन पुतिन ने उनकी अपील ठुकरा दी है.

Russia Ukraine War: एक क्लिक और तबाही शुरू! पुतिन की धमकी या परमाणु युद्ध का इशारा