न्यू पंबन ब्रिज: समुद्री जहाजों के लिए ऊपर उठेगा पुल! रामनवमी पर पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल है. यह ब्रिज 100 साल पुराने ब्रिटिशकालीन पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जो अब तक सेवा में था. नए पंबन ब्रिज में 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट सिस्टम है यानी जहाजों के निकलने पर पुल का यह हिस्सा ऊपर उठ जाएगा, जिससे समुद्री यातायात बिना रुकावट चल सकेगा. पुल की लंबाई 2.5 किमी है. इसे 535 करोड़ रुपये की लागत से रेल विकास निगम (RVNL) ने बनाया है.

न्यू पंबन ब्रिज: समुद्री जहाजों के लिए ऊपर उठेगा पुल! रामनवमी पर पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन