Morning News: इंडिगो पर सरकार ने अब क्या लिया एक्शन टोल प्लाजा मैनेजर की प्राइवेट वीडियो वाला कांड

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर सरकार की अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को 10 प्रतिशत उड़ानों में कटौती का आदेश देकर साफ संदेश दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मंत्री के साथ हुई अहम बैठक में इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स का हाथ जोड़कर सफाई देना इस पूरे संकट की गंभीरता को दिखाता है. दूसरी ओर, इंडिगो ने दावा किया है कि उसका संचालन अब पूरी तरह से सामान्य हो चुका है, उड़ानें नियमित हो गई हैं और एयरपोर्ट पर फंसे सभी यात्रियों के लगेज भी उन्हें सौंप दिए गए हैं.उधर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक टोल प्लाजा के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुए प्राइवेट वीडियो के गलत इस्तेमाल का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां टोल मैनेजर पर लोगों के निजी वीडियो दिखाकर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को निलंबित कर दिया है. वहीं एटा जिले में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां खुलेआम फायरिंग की गई. मकान की छत से गोली चलाते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

Morning News: इंडिगो पर सरकार ने अब क्या लिया एक्शन टोल प्लाजा मैनेजर की प्राइवेट वीडियो वाला कांड