VIDEO: वो बहुमूल्य नगीना है मोदी जी पर कविता सुनाकर छा गया शख्स

Man Recites Poem On Pm Modi Video: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने अपनी ताकत यहां झोंक रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मैदान में उतर चुके हैं. बिहार में लगातार पार्टियां एक दूसरे पर हमला कर रही हैं. इस बीच News18 इंडिया का सबसे मशहूर शो भैयाजी कहिन का कार्यक्रम दिल्ली के कनॉट प्लेस में चल रहा था. इसी दौरान एक शख्स ने पीएम मोदी पर ऐसी कविता सुनाई कि वह छा गया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी लोग शख्स की कविता सुनकर चौंक गए. आप भी देखिए शख्स ने पीएम मोदी पर कौन सी कविता सुनाई.

VIDEO: वो बहुमूल्य नगीना है मोदी जी पर कविता सुनाकर छा गया शख्स