25 साल बाद बड़ी कार्रवाई: सहारा शहर की जमीन पर लगा ताला सेलरी पर भारी बवाल
25 साल बाद बड़ी कार्रवाई: सहारा शहर की जमीन पर लगा ताला सेलरी पर भारी बवाल
लखनऊ नगर निगम ने गोमती नगर स्थित सहारा शहर की 130 एकड़ ज़मीन को सील कर दिया है. यह ज़मीन सहारा को 1994-95 में मुलायम सिंह यादव सरकार के समय आवंटित की गई थी. सहारा समूह ने यहाँ लक्ज़री बंगले और थिएटर बनाए थे, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया. नगर निगम ने अब इस ज़मीन को सील कर दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है और 2014 के बाद से आंशिक सैलरी मिल रही है. लखनऊ नगर निगम ने 1997 में इस लीज़ को कैंसिल कर दिया था और मामला कोर्ट में चल रहा था. अब जाकर नगर निगम ने इस ज़मीन को कब्जे में लिया है.