जम्मू-कश्मीर में LoC के पास रहने वाले ग्रामीणों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रही भारतीय सेना जानें क्यों
जम्मू-कश्मीर में LoC के पास रहने वाले ग्रामीणों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रही भारतीय सेना जानें क्यों
सेना इन ग्रामीणों को हथियार चलाने, पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोलों से बचने और अन्य लोगों को मुश्किलों से बचाने के लिए ट्रेनिंग दे रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों पर नकेल कसने के लिए सेना ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर विलेज डिफेंस कमेटी यानी ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रही है.
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर तैनात जवान जहां एक ओर दुश्मन की हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जबाब दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर सीमावर्ती इलाकों में रह रहे युवाओं को भारतीय सेना दुश्मनों से निपटने की ट्रेनिंग भी दे रही है. सीमांत क्षेत्रों में रहले वाले ग्रामीणों, जो विलेज डिफेंस कमेटी से जुड़े हैं, उनको स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.
सेना इन ग्रामीणों को हथियार चलाने, पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोलों से बचने और अन्य लोगों को मुश्किलों से बचाने के लिए ट्रेनिंग दे रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों पर नकेल कसने के लिए सेना ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर विलेज डिफेंस कमेटी यानी ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रही है.
इस ट्रेनिंग का मकसद लोगों को सशक्त बनाना है, ताकि जरूरत पड़ने पर गांव वाले आतंकवादियों का काम तमाम कर सकें. सबसे अहम बात कि इसमें युवाओं की भी भागीदारी बढ़-चढ़कर देखने को मिल रही है. भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के मेंढर उप मंडल के कृष्णा घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स की ओर से युवाओं को हथियार चलाने की और हथियारों को हैंडल करने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.
युवा हों या युवतियां या फिर बुजुर्ग, सभी जंगलों में डटे हुए हैं और सेना की तीसरी आंख बनकर काम कर रहे हैं. ये वही बहादुर गांव वाले हैं, जो वीडीसी के सदस्य हैं. आपको बता दें कि जब 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपने चरम पर था, तो उस दौरान विलेज डिफेंस कमेटी के सदस्यों की ओर से आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया जाता था. ये लोग सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Armed Forces, Jammu and kashmir, LOCFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 08:17 IST