Jammu Flood: बाढ़ के बीच नाव से कोर्ट पहुंचे जज साहब अनंतनाग में अनोखा नजारा देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर में अचानक बारिश से आई बाढ़ ने अदालतों के कामकाज को भी प्रभावित किया. अनंतनाग जिला कोर्ट परिसर पानी में डूब गया. हालात ऐसे बने कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ताहिर खुर्शीद रैना को नाव से अदालत पहुंचना पड़ा. पानी में घिरे कोर्ट परिसर में जज ने जरूरी कार्यवाही की. उन्होंने तुरंत रिमांड और जमानत से जुड़े मामलों पर निर्देश जारी किए. इस दौरान कोर्ट का वीडियो सामने आया जिसमें जज नाव से अदालत पहुंचते दिखे. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह नजारा बताता है कि न्याय देने का काम किसी भी परिस्थिति में रुक नहीं सकता. देखें वीडियो

Jammu Flood: बाढ़ के बीच नाव से कोर्ट पहुंचे जज साहब अनंतनाग में अनोखा नजारा देखें वीडियो