अभी जहां पहुंचना भी मुश्किल सेना के जवानों ने वहां बना दी सड़क

देश के कई हिस्‍सों में इन दिनों मौसम का तेवर तल्‍ख बना हुआ है. घर-मकान-दुकान के साथ ही सड़कें को भी व्‍यापक नुकसान पहुंचा है. भारतीय सेना की रोमियो फोर्स यूनिट ने पीर पंजाल पर्वतमाला के दुर्गम क्षेत्रों में कंक्रीट सड़क का निर्माण कर रही है. इससे स्‍थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी.

अभी जहां पहुंचना भी मुश्किल सेना के जवानों ने वहां बना दी सड़क