लॉरेंस के पूर्वजों ने लिखा है बिश्नोई समाज का धार्मिक ग्रंथ

प्रदीप कुमार गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस समय देश और दुनिया की सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इसका नाम आया है. इससे पहले जेल से ही दिए एक इंटरव्यू में उसने सलमान खान को जान से मारने की खुली धमकी दे डाली. न्यूज18 ने लॉरेंस बिश्नोई के गांव का दौरा किया. वहां उसके बारे में लोगों की राय जानने की कोशिश की. हमारी टीम पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव दुतारावाली पहुंची. लॉरेंस ने जिन गलियों में अपना बचपन बिताया था उसी गली से हम उसके पैतृक घर तक पहुंचे. लॉरेंस बिश्नोई के पूर्वजों का एक मंदिर भी गांवों में बना हुआ है. इसमें उसके परदादा की समाधि है और उनके द्वारा लिखी गई एक पुस्तक भी वहां मौजूद है. गांव में रहते वक्त लॉरेंस बिश्नोई रोजाना जहां आता था और सेवा करता था. लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई बताते हैं उनके पूर्वजों ने एक ग्रंथ लिखा है जिसमें समाज की भलाई के काम करने की सलाह दी गई है. जंगली जानवरों को नहीं मारने, हरे वृक्षों को नहीं काटने, साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया है. इसको लेकर बिश्नोई समाज आज भी इन बातों पर अमल करता है.

लॉरेंस के पूर्वजों ने लिखा है बिश्नोई समाज का धार्मिक ग्रंथ