महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्यों कहा चाहे मुझे अंडमान की जेल में भेज दो लेकिन दिल्ली की जेल में मत रखो
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्यों कहा चाहे मुझे अंडमान की जेल में भेज दो लेकिन दिल्ली की जेल में मत रखो
महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर याचिका दाखिल की है और कहा है कि जब से दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के बारे में आरोप लगाए हैं, सुकेश को जान का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में उसे किसी अन्य जेल में भेज दिया जाए.
हाइलाइट्समहाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर याचिका दाखिल की कोर्ट ने की प्रार्थना, कहा- दिल्ली जेल में न रखा जाए मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाने के बाद से मिली धमकियां
नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर दिल्ली की जेल से किसी भी दूसरे राज्य की जेल में जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए सुकेश के वकील ने सोमवार को कहा कि उसे किसी भी जेल में भेज दीजिए, लेकिन दिल्ली की जेल में मत रखिए. अदालत चाहे तो उसे अंडमान निकोबार की जेल में भेज दे. दरअसल सुकेश का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने किए गए उसके खुलासे के बाद सौ से ज्यादा जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है.
सुकेश ने कहा है कि उसने दिल्ली के जेल मंत्री सतेंद्र जैन पर भी आरोप लगाए हैं. उसके बाद से उसे अपनी जान का खतरा है. उसका कहना है कि 23 अगस्त को उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से दिल्ली की ही मंडोली जेल में ट्रांस्फर कर दिया गया था. लेकिन यहां भी उसे खतरा है. उस पर 31 अगस्त को भी हमला हुआ था. सुकेश के वकील को सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर दिया. इससे पहले कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर के बार बार याचिकाएं दाखिल करने पर नाराजगी भी जाहिर की थी.
जेल अधिकारियों ने दी है धमकी, सुकेश ने दोबारा याचिका दाखिल की आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
Delhi Excise Policy: जांच से जुड़ी जानकारी लीक होने पर हाईकोर्ट का मीडिया को निर्देश, जानें क्या कहा
ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्त और कई डायवर्ट
Delhi News: तिहाड़ जेल के बाद LG के रडार पर दिल्ली का लोक नायक अस्पताल, सत्येंद्र जैन की मेहमान नवाजी करने वालों पर गिरेगी गाज!
अब ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच नहीं होंगे, रेलवे ने कोच सरेंडर करने का फैसला लिया, जानें इसकी वजह
तिहाड़ लीक वीडियो : ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज होगी सुनवाई
Shraddha Walker murder case: गोविंद यादव से क्यों हुई 2 घंटे पूछताछ? पढ़ें क्या है अफताब को लेकर लेटेस्ट अपडेट
Shraddha Murder Case: आफताब के राज खोलेंगी 2 लड़कियां? पुलिस जल्द दर्ज करेगी बयान
दिल्ली: इस सीजन में अब तक की सबसे ठंडी सुबह, जानें राजधानी के मौसम का हाल, एक्यूआई है बेहद खराब
MCD Elections: वोटिंग की तारीख आ रही करीब, रोड शो- रैलियों की मंजूरी के लिए उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़
मछली पालन से लाखों कमाने का मौका, ये राज्य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी
ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावितों को आर्थिक मदद का ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
कोर्ट ने कहा कि आखिर क्यों वो बार बार कोर्ट के सामने याचिका लेकर आ जाता है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट पहले ही उसे दिल्ली से बाहर की जेल में ट्रांस्फर करने की याचिका खारिज कर चुका है. सुकेश के वकील ने कहा कि कुछ नए तथ्य सामने आए हैं, जिस कारण उसने दोबारा याचिका दाखिल की है. उसे इस मामले में शामिल जेल अधिकारियों की ओर से धमकियां मिल रही है. उपराज्यपाल ने तिहाड़ के डीजी तक का ट्रांस्फर कर दिया है. सुकेश ने अदालत से ये भी कहा कि उसके खिलाफ छह राज्यों में 28 मामले लंबित है, लिहाजा उसे हर रोज एक घंटा अपने वकीलों से मिलने की अनुमति दी जाए. हालांकि कोर्ट ने ऐसी अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया.
ठगी की कारगुजारियों से ज्यादा राजनीतिक आरोपों को लेकर चर्चा में
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सुकेश चंद्रशेखर अपनी ठगी की कारगुजारियों से ज्यादा राजनीतिक आरोपों को लेकर चर्चा में है. दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर उसने अनेक आरोप लगाए हैं. सतेंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक पर भी उसने उगाही के आरोप लगाए थे. सतेंद्र जैन इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Sukesh Chandrashekhar, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 18:02 IST