बिहार चुनाव: दशहरा पर गरमाई बिहार की सियासत दलों ने छेड़ी ‘रावण राजनीति’
विजयादशमी के दिन जेडीयू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को रावण के रूप में दिखाया गया। इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई। जेडीयू ने बिहार की जनता को राम के रूप में दिखाते हुए कहा कि इस विजयादशमी पर बिहार की जनता बुराई का नाश करेगी। इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रावण के रूप में दिखाया और कहा कि रावण जैसी अहंकारी शक्तियों का पतन निश्चित है। इस पर कांग्रेस ने तेजस्वी के समर्थन में बीजेपी पर पलटवार किया और कहा कि बिहार की जनता इस बार चुनाव में बीजेपी रूपी राक्षसों का सिर कुचल देगी। बिहार में चुनावी माहौल है और विजयादशमी के दिन राजनीतिक दलों ने रावण का जिक्र कर एक दूसरे पर वार पलटवार शुरू कर दिया है।
