बिहार में NDA की सुनामी से विपक्ष बिखरा दिल्ली बीजेपी ऑफिस में PM मोदी का गुलाब की बारिश से स्वागत
बिहार में NDA की सुनामी से विपक्ष बिखरा दिल्ली बीजेपी ऑफिस में PM मोदी का गुलाब की बारिश से स्वागत
बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कुल 243 सीटों में 205 सीटों पर कब्जा जमाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. एनडीए की आंधी के कारण कांग्रेस और आर जेडी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और महागठबंधन महज 34 सीटों पर सिमट गया. महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद बिहार में हुई हार की वजह से कांग्रेस में उस वक्त आंतरिक कलह दिखने लगी जब शशि थरूर समेत कई बड़े नेताओं ने पार्टी को आत्ममंथन की नसीहत दे दी और प्रशांत किशोर की पार्टी जनसराज को बिहार के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जमकर जश्न मनाया गया. शाम के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पहले से बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ पहुंची हुई थी. बी जे पी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुलदस्ता और शॉल देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान उन पर गुलाब के फूलों की बारिश होती रही. फिर वही शॉल हवा में लहराते हुए प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.