TMC-कांग्रेस अलायंस पर लगा फुलस्टॉप बिहार के र‍िजल्‍ट से बदल गया गेम

टीएमसी को लगता है क‍ि बीजेपी से लड़ने की असली क्षमता हमारी है. कांग्रेस सिर्फ वोट काटेगी. जबक‍ि कांग्रेस सोचती है क‍ि साझा विपक्ष ही बीजेपी को रोक सकता है. टीएमसी का रवैया राष्ट्रीय राजनीति को नुकसान पहुंचाता है. बिना गठबंधन लड़ने पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा, इससे बीजेपी को फायदा होगा. दोनों की राजनीतिक मजबूरियां अलग हैं, इसलिए समझौते की गुंजाइश काफी कम दिखती है.

TMC-कांग्रेस अलायंस पर लगा फुलस्टॉप बिहार के र‍िजल्‍ट से बदल गया गेम