हॉट दलीलों के बाद कूल क्रिकेट! CJI सूर्यकांत ने बल्ले से लगाए छक्के-चौके किसके खिलाफ मैच
हॉट दलीलों के बाद कूल क्रिकेट! CJI सूर्यकांत ने बल्ले से लगाए छक्के-चौके किसके खिलाफ मैच
देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने न्यूज18 इंडिया से एक्सक्लूजिस बातचीत की. उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच रिश्ता अच्छा रहना चाहिए. कोर्ट में जो दलीलें होती हैं वो वहीं रहें. लेकिन खेल के मैदान में सब कूल रहना चाहिए. इससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. यह मैच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और जजों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुआ. यह सालाना खेल सिर्फ एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच नहीं है बल्कि बार-बेंच के बीच भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है. कोर्ट के अंदर विवाद और दलीलों के उलट मैदान पर कोई तनाव नहीं, सिर्फ खेल और एकता नजर आई.देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने न्यूज18 इंडिया से एक्सक्लूजिस बातचीत की. उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच रिश्ता अच्छा रहना चाहिए. कोर्ट में जो दलीलें होती हैं वो वहीं रहें. लेकिन खेल के मैदान में सब कूल रहना चाहिए. इससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. यह मैच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और जजों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुआ. यह सालाना खेल सिर्फ एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच नहीं है बल्कि बार-बेंच के बीच भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है. कोर्ट के अंदर विवाद और दलीलों के उलट मैदान पर कोई तनाव नहीं, सिर्फ खेल और एकता नजर आई.