मुंबई में बारिश से कोहराम रेल सेवा चरमराई कल स्‍कूल-कॉलेज बंद

Mumbai Rain: मुंबई में एक बार फिर से बारिश ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मूसलाधार बारिश की वजह से महानगर में हर तरफ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, आसमान से लेकर जमीन तक की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था चरमरा गई है.

मुंबई में बारिश से कोहराम रेल सेवा चरमराई कल स्‍कूल-कॉलेज बंद
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रकृति जमकर कहर बरपा रही है. आसमानी आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मुंबई में मूसलाधार बारिश से सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. दूसरी तरफ, एयरपोर्ट की हालत भी खराब है. खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अलर्ट को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को सभी स्‍कूल और कॉलेज को बंद रखने की घोषणा की गई है. दूसरी तरफ, स्‍थानीय प्रशासन हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्‍तैद है. Tags: IMD alert, Mumbai Rain, National NewsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 22:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed