पीयूष गोयल दे रहे हैं अपना पहला इलेक्शन एग्जाम फर्स्ट डिवीजन से होंगे पास या!
पीयूष गोयल दे रहे हैं अपना पहला इलेक्शन एग्जाम फर्स्ट डिवीजन से होंगे पास या!
बीजेपी के दिग्गज नेता पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में कई-कई मंत्रालय संभाल चुके पीयूष गोयल अपनी साफ-सुथरी छवि और मोदी सरकार के कामकाज को लेकर चुनाव में उतरे हैं.
केंद्र सरकार के दिग्गज और चर्चित मंत्री पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पीयूष गोयल महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनावी समर में उतरे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी भूषण पाटिल से है. पीयूष गोयल जहां अपनी साफ-सुथरी छवि, बेबाक टिप्पणी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को याद करते हुए पहली बार चुनावी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर अभी तक पीयूष गोयल सहित कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं.
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रहे पीयूष गोयल को, बीजेपी ने मुंबई उत्तर सीट से लगातार दो बार सांसद रहे गोपाल शेट्टी का टिकट काटकर, टिकट दिया है. दोनों ही दल मराठी और गुजराती मतदाताओं रिझाने में लगे हुए हैं. 17.75 लाख वोटर वाली मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर 47 फीसदी मराठी, 13 फीसदी गुजराती और 13 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही वर्चस्व की लड़ाई रहती है.
मुंबई उत्तर लोकसभा सीट
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट वीआईपी सीटों में गिनी जाती है. 1977 से इस सीट का इतिहास खंगालें तो 1977 और 1980 में यहां से जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 1984 में कांग्रेस के अनूपचंद शाह यहां से सांसद चुने गए. 1989 से 1999 तक के 10 साल के कार्यकाल में यहां 5 बार लोकसभा चुनाव हुए और पांचों बार लगातार बीजेपी के राम नाइक ने जीत हासिल की थी. 2004 के चुनाव में कांग्रेस ने फिल्मी अभिनेता गोविंदा को मैदान में उतारा. गोविंदा ने यहां से शानदार जीत दर्ज की. 2009 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के ही संजय निरुपम के पाले में आई. इसके बाद लगातार दो बार बीजेपी के गोपाल शेट्टी यहां से सांसद चुने गए. 2019 के चुनाव में गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर को बड़े अंतर 4,65,247 वोटों से हराया था. 2014 के चुनाव में शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को भी लगभग उसी अंतर 4,46,582 वोटों से परास्त किया था. कांग्रेस का जीत का अंतर हजारों तक ही रहा है.
मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें चार बोरीवली, दहिसर, चारकोप और कांदीवली पूर्व पर बीजेपी, माल्दा पश्चिम पर कांग्रेस और मागाठाणे पर शिवसेना का कब्जा है.
ऐतिहासिक, व्यावसायिक और कारोबारी महत्व
मुंबई उत्तर लोकसभा सीट कई मायनों में महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण सीट है. चारकोप मछुआरों का सबसे पुराना इलाका है और यह औद्योगिक क्षेत्र भी है. इस सीट में ही महाराष्ट्र की प्रसिद्ध एलीफैंटा की गुफाएं हैं. चर्चगेट रेलवे स्टेशन सहित कई अहम स्थल हैं.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election, Loksabha Elections, Maharashtra News, Mumbai News, Piyush goyalFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed