जयपुर-मुंबई ट्रेन हत्याकांड के आरोपी ने बीमारी बताकर मांगी जमानत विरोध
जयपुर मुंबई ट्रेन हत्याकांड में आरोपी चेतनसिंह चौधरी ने मानसिक अस्वस्थता का हवाला देकर जमानत याचिका दायर की है. हालांकि गोलीकांड में मारे गए यात्रियों में से एक यात्री असगर अली की पत्नी उमेसा खातून ने इसका विरोध किया है और कहा है कि अगर यह मानसिक रूप से अस्वस्थ होता तो अलग-अलग बोगी में जाकर कपड़ों को देखकर यात्रियों को नहीं चुनता और उन्हें गोली नहीं मारता.