मुंबई का 125yrs पुराना एल्फिंस्टन ब्रिज 2 साल के लिए बंद! ब्रिटिश काल से पहचान
Elphinstone bridge: मुंबई का 125 साल पुराना एल्फिंस्टन ब्रिज 25 अप्रैल से दो साल के लिए बंद रहेगा. उसकी जगह एक नया डबल डेकर फ्लायओवर बनेगा. ट्रैफिक के लिए नए रूट लागू किए गए हैं ताकि जाम से राहत मिल सके.
