मुंबईः पहले अफेयर फिर 5 लाख मांगे नहीं दिया तो महिला ने बिजनेसमैन को पीटा कपड़े फाड़े गहने-नकदी लेकर छोड़ा

Mumbai News: महिला ने पहले तो एक व्यवसायी का दो बाउंसरों की मदद से अपहरण किया. फिर एक फ्लैट में उसकी जमकर पिटाई करने के बाद 2 लाख रुपये के गहने और 60 हजार रुपये नकद लेने के बाद उसे छोड़ा.

मुंबईः पहले अफेयर फिर 5 लाख मांगे नहीं दिया तो महिला ने बिजनेसमैन को पीटा कपड़े फाड़े गहने-नकदी लेकर छोड़ा
हाइलाइट्समुंबई में 5 लाख नहीं देने पर महिला ने व्यापारी को किडनैप कर पीटा2 लाख रुपये के गहने और 60 हजार रुपये नकद लेने के बाद छोड़ासंजना राठौड़ और दो बाउंसर- अजय जाधव, फोरमैन सैनी गिरफ्तार मुंबई. एक व्यवसायी से अवैध संबंध रखने वाली एक महिला ने पहले तो सायन में उसके कार्यालय से दो बाउंसरों की मदद से उसका अपहरण किया. फिर एक फ्लैट में उसकी जमकर पिटाई करने के बाद 2 लाख रुपये के गहने और 60 हजार रुपये नकद लेने के बाद उसे छोड़ा. पुलिस ने गुरुवार को संजना राठौड़ (22) और दो बाउंसरों- अजय जाधव (27) और फोरमैन सैनी (23) को आईपीसी की धाराओं के तहत अपहरण, गलत तरीके से कैद में रखने और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया. धारावी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विजय खंडालगांवकर ने बताया कि तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक डोंबिवली के व्यवसायी एस. गायकवाड़ का लेबल निर्माण का व्यापार है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह महिला संजना राठौड़ (22) से परिचित हैं. गायकवाड़ के महिला के साथ शारीरिक संबंध थे. गायकवाड़ ने पुलिस को बताया कि वह उसे नियमित रूप से पैसे देता था, लेकिन संजना ने अधिक पैसे की मांग की और हाल ही में उससे 5 लाख रुपये देने के लिए कहा. जिसके बाद गायकवाड़ ने उससे सभी संबंध तोड़ लिए. उसके बाद महिला ने उसे विभिन्न सेलफोन नंबरों से कॉल करना शुरू कर दिया और उसे धमकी दी. 18 जुलाई को जब गायकवाड़ अपने ऑफिस में थे तो संजना दो बाउंसरों के साथ सायन स्थित गायकवाड़ की फैक्ट्री में पहुंचीं. दोनों बाउंसरों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. कथित तौर पर संजना के कहने पर दोनों बाउंसरों ने उसे एक कार में बांध दिया और उसे ठाणे के एक फ्लैट में ले गए. जहां उन्होंने उसे जबरन बंद रखा, उसके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े दिए और फिर पैसे देने को कहा. महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ता हर्षवर्धन पलांडे पर हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार  गायकवाड़ ने कहा है कि अगले दिन वे उसे कैब से एक एटीएम में ले गए. जहां उन्होंने उससे 60,000 रुपये ट्रांसफर करवाए और फिर उसे डोंबिवली में उसके घर ले गए. संजना और दो बाउंसर घर के नीचे उसका इंतजार करते रहे. गायकवाड़ ने पुलिस को बताया है कि वह घर में तिजोरी से 2 लाख रुपये के सोने के गहने लाया और संजना को दिए. उस समय उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं. संजना ने उनको दो दिनों में शेष रकम का भुगतान करने को कहा और उसके बाद तीनों अपहरणकर्ता वापस चले गए. इसके बाद गायकवाड़ ने एफआईआर दर्ज करवाई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mumbai crime, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 08:02 IST