उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगा ताज ग्रुप का होटल चिह्नित कर ली जमीन

मुरादाबाद में ताज होटल खुलने के बाद शहरवासी एक और फाइव स्टार होटल का आनंद ले सकेंगे. एमडीए द्वारा नया मुरादाबाद क्षेत्र में भारत दर्शन पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके अलावा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण दो नई कालोनियों का निर्माण कराने जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगा ताज ग्रुप का होटल चिह्नित कर ली जमीन
पीयूष शर्मा, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण डेवलपमेंट को लेकर लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है. इसके तहत जल्द ही महानगरवासी ताज ग्रुप के होटल का आनंद ले सकेंगे. होटल निर्माण के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है. देश में मशहूर ताज होटल ग्रुप शहर में अपना होटल खोलने जा रहा है, जिसके लिए ताज ग्रुप ने काफी समय पहले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में आवेदन किया था. जिसके बाद एमडीए के अधिकारियों ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी. इससे महानगरवासियों को काफी फायदा होगा. अभी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और ताज ग्रुप के बीच जमीन व अन्य मामलों को लेकर बातचीत चल रही है. जिसके बाद इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा. मुरादाबाद में ताज होटल खुलने के बाद शहरवासी एक और फाइव स्टार होटल का आनंद ले सकेंगे. एमडीए द्वारा नया मुरादाबाद क्षेत्र में भारत दर्शन पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके अलावा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण दो नई कालोनियों का निर्माण कराने जा रहा है. जिसके लिए एमडीए ने किसानों से जमीन खरीद ली है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि ताज ग्रुप मुरादाबाद में अपने होटल का प्रस्ताव लेकर आया है. इसके लिए प्राधिकरण ने भूमि चिह्नित की है. प्रस्ताव पर प्राधिकरण अपनी ओर से कार्यवाही कर रहा है. दिल्ली रोड पर चिह्नित की गई जमीन होटल ताज ग्रुप के प्रस्ताव के बाद दिल्ली रोड मझोला थाने के पीछे होटल निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की है. जल्द ही एमडीए सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ताज ग्रुप को होटल बनवाने के लिए हरी झंडी देगा. मौजूदा समय में जनपद में एक फाइव स्टार और 6 थ्री स्टार होटल हैं. दिल्ली रोड पर पाकबड़ा में एक फाइव स्टार होटल है. इसके अलावा दिल्ली रोड और कांठ रोड पर कुल 6 थ्री स्टार होटल स्थित हैं. होटल ताज खुलने के बाद महानगरवासी लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. Tags: Five Star Hotel, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 16:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed