देखो वो आ रहा कहीं नहीं अटका है मानसून IMD ने कर दिया कन्फर्म कब से राहत

Monsoon Rain Update: अभी यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 45 से 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. लोग गर्मी से परेशान हो चुके हैं और सभी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

देखो वो आ रहा कहीं नहीं अटका है मानसून IMD ने कर दिया कन्फर्म कब से राहत
नई दिल्ली: मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. केरल में समय से पहले ही पहुंच गया. मानसून ने मुंबई को भी समय से पहले पहुंचकर सराबोर कर दिया. इसके बाद बारी गुजरात को भिंगोने की थी. गुजरात में भी खूब बरसा. अब कहा जा रहा है कि गुजरात में मानसून अटक गया है. वह अपनी रफ्तार से आगे नहीं बढ़ रहा है. इसकी वजह से उत्तर भारत के इलाकों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है. यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक अभी भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में आईएमडी ने बताया है कि कब से राहत के दिन आएंगे और मानसून अभी कहां है? भीषण गर्मी और बारिश की संभावनाओं पर बात करते हुए आईएमडी की सीनियर वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि मानसून कहीं अटका नहीं है. मानसून की तारीखों में फेरबदल हो जाता है. इस वजह से लोग ऐसा कह रहे हैं कि मानसून कहीं अटक गया है. मानसून अभी गुजरात से निकलकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल की तरफ एडवांस कर रहा है. यानी उसी तरफ आगे बढ़ रहा है. इसके बाद झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. इसके बाद दिल्ली की बारी आएगी. दिल्ली के मौसम पर आईएमडी वैज्ञानिक सेन ने कहा कि दिल्ली में आज रेड अलर्ट है. मगर कल से येलो अलर्ट होगा. उत्तर प्रदेश में अभी 2 दिन और रेड अलर्ट है. उसके बाद ऑरेंज अलर्ट होगा. यह सभी चेंज एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते होता रहे हैं. जो कि नॉर्थ वेस्ट इंडिया में गर्मी से थोड़ी राहत दिलाएंगे. यानी आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि, अभी जो भी एक्टिविटी होगी यह प्री मानसून शावर की ही है. दिल्लीवालों को मानसून के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. गौरतलब है कि अभी यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 45 से 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. लोग गर्मी से परेशान हो चुके हैं और सभी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आईएमडी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में अभी कुछ दिन और लू चलेंगे. हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में यानी अगले तीन-चार दिनों तक बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इसके बाद मानसून की आहट झारखंड से लेकर यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर तक सुनाई देगी. Tags: Delhi Rain, Delhi Weather Update, Heavy Rainfall, Monsoon news, Monsoon Update, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed