तीसरी बार शाम को ही शपथ क्‍यों लेंगे PM मोदी ज्‍योतिष या प्रोटोकॉल जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. हालांकि एक दिलचस्‍प पहलू है कि चाहे शपथ ग्रहण हो या देश को लेकर लिए गए बड़े फैसलों की घोषणा, सभी के लिए पीएम मोदी ने शाम का ही वक्‍त चुना है. आइए जानते हैं क्‍यों?

तीसरी बार शाम को ही शपथ क्‍यों लेंगे PM मोदी ज्‍योतिष या प्रोटोकॉल जानें
हाइलाइट्स नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी 9 जून को शाम सवा सात बजे शपथ ग्रहण करेंगे. PM Modi oath taking ceremony: भारत में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. रविवार, 9 जून की शाम को राष्‍ट्रपति भवन में एक बार फिर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. यह लगातार तीसरी बार है जब पीएम मोदी देश की बागडोर संभालेंगे. पीएम मोदी के साथ ही मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्री भी शाम को सवा 7 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. खास बात है कि पिछली दोनों बार भी पीएम मोदी ने शाम को 6 बजे के बाद ही पीएम पद की शपथ ली थी. जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पहले प्रधानमंत्री के रूप में सुबह साढ़े 8 बजे शपथ ग्रहण की थी. ऐसे में क्‍या पीएम मोदी के शाम को ही शपथ ग्रहण करने के पीछे कोई ज्‍योतिषीय कारण है या ऐसा कोई नियम है कि शाम को ही प्रधानमंत्री शपथ लेंगे और इसका प्रोटोकॉल निर्धारित है. आइए जानते हैं. ये भी पढ़ें  अरविंद केजरीवाल की AAP ने दिल्‍ली के इस नेता के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, आम आदमी पार्टी से किया सस्‍पेंड देश के जाने माने वरिष्‍ठ पत्रकार न्‍यूज18 हिंदी से बातचीत में बताते हैं कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के गठन के लिए सांसदों का चुनाव सरकार बनाने वाली पार्टी पहले ही कर लेती है. उसके बाद राष्‍ट्रपति के द्वारा इन सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है. जिसके बाद वे विधिवत तरीके से मंत्रिमंडल का हिस्‍सा बनकर देश के लिए काम करते हैं. नहीं होता कोई प्रोटोकॉल.. साल 2014 में और 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को ही पीएम पद की शपथ ली थी. इस बार भी शाम का ही वक्‍त चुना गया है. दरअसल शपथ ग्रहण की तारीख तय हो जाने के बाद समय चुनने को लेकर संविधान या विधायिका की ओर से कोई प्रोटोकॉल नहीं है. इसका चुनाव विजेता पार्टी के नेता और आयोजक अपने मन से करते हैं. हालांकि इसे चुनने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. मई-जून की गर्मी.. 2014 और 2019 में भी मोदी सरकार मई-जून के महीनों में ही बनी थी. वहीं इस बार भी जून की चिलचिलाती गर्मी है. चूंकि यह पूरा आयोजन राष्‍ट्रपति भवन में होता है. जहां इसमें शामिल होने के लिए न केवल प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्‍य बल्कि विपक्ष के लोग, देश और विदेशों से आए हुए मेहमान, चुने गए सांसद, राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित लोग, कला और साहित्‍य जगत की हस्तियां, प्रियजन और परिवारीजन शामिल होते हैं. ऐसे में राष्‍ट्रपति भवन के खुले हिस्‍से में इतनी बड़ी संख्‍या में आने वाले लोगों की व्‍यवस्‍था को देखा जाता है. शाम में धूप भी नहीं होती है, लिहाजा आयोजन के लिए इसलिए भी यह समय चुना जाता है. राष्‍ट्रपति भवन में भोज शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के तुरंत बाद आए हुए सभी मेहमानों के लिए राष्‍ट्रपति भवन में रात के भोज की व्‍यवस्‍था होती है. यह भी एक कारण है कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सभी लोग राष्‍ट्रपति भवन के डिनर में शामिल हो जाते हैं. इसलिए शपथ ग्रहण के लिए शाम का समय चुना जाता है. मुहूर्त और ज्‍योतिष… किसी भी शुभ काम को करने के लिए अच्‍छा मुहूर्त निकलवाया जाता है. ऐसे में देश में सरकार बनाने के दौरान भी ग्रह-दशाओं को देखकर समय तय किया जाता है. कई नेता ज्‍योतिष पर गहरा विश्‍वास करते हैं और इसी के अनुसार वक्‍त का निर्धारण होता है. पीएम मोदी के मामले में भी यह संभव है. शाम का वक्‍त चुनने के पीछे यह भी वजह हो सकती है कि पीएम मोदी की राशि वृश्चिक है और इसीलिए उन्‍होंने 9 जून को शाम को वृश्चिक लग्‍न को ही शपथ ग्रहण के लिए चुना है. ताकि पूरे पांच साल सत्‍ता पक्ष मजबूत बना रहे. यहां त‍क कि यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह को ज्‍योतिष पर भरोसा नहीं था लेकिन उनके साथ जुड़े कई वरिष्‍ठ नेता मुहूर्त और ज्‍योतिष को मानते थे. गौधूलि बेला और शुभ संकेत.. चूंकि शाम को सूर्यास्‍त के समय गौधूलि बेला आरंभ होती है. सूर्योदय के बाद यह दिन का सबसे शुभ समय होता है. इस समय माना जाता है कि गाय, पक्षी, इंसान सभी अपने-अपने घर लौट रहे होते हैं, यह शुभ और मिलन की बेला होती है और देश के प्रधानमंत्री अपने प्रियजनों यानि जनता के समक्ष, उसकी उन्‍नति और विकास के लिए शपथ लेंगे. ऐसे में यह भी एक वजह है कि शपथ ग्रहण के लिए शाम का समय चुना गया है. पीएम मोदी के फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने हैं, उन्‍होंने कई बड़े फैसले अपने दोनों कार्यकाल में किए. आपने शायद महसूस किया हो कि ये सभी फैसले भी अक्‍सर 8 बजे या शाम को ही जनता के सामने घोषित किए गए. फिर चाहे वह 2016 में की गई नोटबंदी हो, कोरोना के दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो या देश को किसी महत्‍वपूर्ण मुद्दे पर संबोधित करना हो. ऐसे में शाम का समय पीएम मोदी के लिए शुभ है. ये भी पढ़ें 43 साल से कांग्रेस ‘बेदम’, कभी नहीं लाई 240 सीट, फिर BJP को कैसे कह रही 3rd डिवीजन पास? यहां है पूरा हिसाब FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 17:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed