सियासी छुआछूत खत्म: मोदी सरकार में धुर विरोधियों को भी मिले पद्म सम्‍मान और भारत रत्न

पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ तो बहुत सारे लोग चक‍ित रह गए, क्‍योंक‍ि इनमें बीजेपी के धुर व‍िरोध‍ियों का भी नाम था. लेकिन यह पहली बार नहीं है. मोदी सरकार में मुलायम सिंह यादव, प्रणब मुखर्जी, पी.वी. नरसिम्हा राव जैसे विपक्षी नेताओं को भी सम्मान मिला है.

सियासी छुआछूत खत्म: मोदी सरकार में धुर विरोधियों को भी मिले पद्म सम्‍मान और भारत रत्न