Mission Swachhta aur Paani: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- खेती में बर्बाद हो रहा बहुत पानी किसान अपनाएं नई टेक्नोलॉजी

Mission Swachhta aur Paani: फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश में किसान ट्यूबवेल से खेती में बहुत ज्यादा पानी की बर्बादी कर रहे हैं. इससे भविष्य में आनेवाली पीढ़ियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

Mission Swachhta aur Paani: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- खेती में बर्बाद हो रहा बहुत पानी किसान अपनाएं नई टेक्नोलॉजी
हाइलाइट्सनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि किसान ट्यूबवेल से बहुत ज्यादा पानी बर्बाद कर रहे हैं.नवाजुद्दीन ने अपने गांव में खेती में हो रही पानी की बर्बादी के बारे में बात की. नवाजुद्दीन ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. मुंबई. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेटवर्क 18 और हार्पिक के टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में कहा कि गांवों में किसान खेती के लिए ट्यूबवेल से बहुत ज्यादा पानी बर्बाद कर रहे हैं. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने गांव में खेती के दौरान हो रही पानी की बर्बादी के बारे में बात की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए, क्योंकि पानी बहुत मूल्यवान है. अगर पानी की बर्बादी ऐसे ही जारी रही तो आने वाले समय में पीढ़ियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमें पानी की बर्बादी रोकने के लिए कृषि के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी को बचाने की बहुत जरूरत है. किसानों को पानी का उपयोग बुद्धिमानी से करने के लिए जागरूक होना चाहिए, क्योंकि ट्यूबवेल का बहुत सारा पानी बर्बाद हो जाता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज की पीढ़ी को भविष्य की पीढ़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करना चाहिए. क्योंकि आगे आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी वेस्ट यूपी के जिस इलाके से आते हैं, वहां पर गन्ने की खेती के लिए ट्यूबवेल से भूमिगत जल के अंधाधुंध दोहन के कारण पहले पानी की प्रचुरता वाले कई जिले डॉर्क जोन में पहुंच गए हैं. हरित क्रांति में सबसे आगे रहने वाला ये इलाका आज पानी की कमी के संकट से जूझने के लिए मजबूर है. Mission Swachhta aur Paani: योगी आदित्यनाथ बोले- नागरिकों को खुद में बदलाव लाने की जरूरत जबकि अभिनेता परिणिति चोपड़ा ने शनिवार को नेटवर्क 18 और हार्पिक के मिशन स्वच्छता और पानी टेलीथॉन में कहा कि देश में खुले में शौच को खत्म करने की दिशा में पुरुषों के कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है. ये टेलीथॉन विश्व शौचालय दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है. चोपड़ा ने कहा कि पुरुषों को स्वच्छता और पानी के उपयोग के लक्ष्य की दिशा में बदलाव का हिस्सा बनना होगा. चोपड़ा ने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों का महत्व अधिक है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mission PaaniFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 15:10 IST