यहां 180 हेक्टेयर में बन रहा गजब का पार्क तितली-परिदों का भी होगा आशियाना
यहां 180 हेक्टेयर में बन रहा गजब का पार्क तितली-परिदों का भी होगा आशियाना
Biodiversity Parks of Mirzapur: जैव विविधता पार्क में 10 हेक्टेयर में तितली केंद्र बनाया जाएगा. 20 हेक्टेयर में औषधि केंद्र व 20 हेक्टेयर में पक्षी केंद्र बनाया जाएगा. वहीं 20 हेक्टेयर में नर्सरी, 30 हेक्टेयर में चेक डैम व 80 हेक्टेयर में पार्क का निर्माण होगा. पार्क तैयार हो जाने के बाद यहां पर तितलियां व पक्षियां अपना आश्रय बनाएंगी. चेकडैम होने से वन्य जीवों को पेयजल की समस्या नहीं होगी.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: शासन की ओर से पक्षियों व तितलियों के संरक्षण के लिए जैव विविधता पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरु कर दिया गया है. 180 हेक्टेयर में जैव विविधता पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें पक्षियों व तितलियों के अलावा पर्यावरण के अनुकूल पौधे भी लगाए जाएंगे. प्रदेश सरकार पशु-पक्षियों के साथ औषधि युक्त पौधे संजोने के लिए प्रयास कर रही है.
शासन की ओर से 2019 में जैव विविधता पार्क के लिए प्रस्ताव मांगा गया था. वन विभाग की ओर से मोहनपुर पहाड़ी के पास 180 हेक्टेयर में पार्क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद पार्क के निर्माण के लिए फंड जारी कर दिया गया. इसके बाद तेजी के साथ कार्य कराया जा रहा है. छह करोड़ 28 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया जाएगा. पार्क से गंगा नदी की दूरी सात किलोमीटर है. निर्माण पूरा होने के बाद वन्यजीव निवास करने लगेंगे.
तितली व परिंदे के लिए बनाया जाएगा ठिकाना
जैव विविधता पार्क में 10 हेक्टेयर में तितली केंद्र बनाया जाएगा. 20 हेक्टेयर में औषधि केंद्र व 20 हेक्टेयर में पक्षी केंद्र बनाया जाएगा. वहीं 20 हेक्टेयर में नर्सरी, 30 हेक्टेयर में चेक डैम व 80 हेक्टेयर में पार्क का निर्माण होगा. पार्क तैयार हो जाने के बाद यहां पर तितलियां व पक्षियां अपना आश्रय बनाएंगी. चेकडैम होने से वन्य जीवों को पेयजल की समस्या नहीं होगी.
पर्यावरण के अनुकूल लगेंगे पौधे
पार्क में पर्यावरण के अनुकूल पौधे भी लगाए जाएंगे. नवग्रह वाटिका में खैर, पीपल, पलास, गुल, भराल, कुश, आंख, शीशम, आंवला, वनिला, बांस, बरगद, बेल, पाकड़, अर्जुन, शीठा, कदम्ब, महुआ व आम सहित कई पौधे उगाएं जाएंगे. वहीं, पार्क को खास फूलों, जैविक पौधों व हरी घास से सजाया जाएगा. पार्क के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये शासन ने जारी किए हैं. जिसके बाद तेजी के साथ पार्क के निर्माण का कार्य चल रहा है.
जीव व वनस्पतियों को सहेजने के लिए बनेगा पार्क
डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि हमारी प्रकृति में तमाम प्रकार के जीव व पौधे रहते हैं. ये नष्ट न हो, साथ ही इनकी जानकारी के लिए भी ये जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है. मोहनपुर में इसका निर्माण चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा.
Tags: Local18, Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed