विभाजन के बाद खत्‍म हुई रेल लाइन दोबारा से बनेगी रेल मंत्रालय का बढ़ा फैसला

रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक को मंजूरी दी, जिससे अमृतसर, जम्मू, फिरोजपुर समेत कई शहरों की दूरी कम होगी और 2.5 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे. परियोजना रणनीतिक रूप से अहम है. इसके बनने से कई शहरों के बीच की दूरी कम होगी. विभाजन के समय खोया हुआ ऐतिहासिक रेल रूट भी पुनर्जीवित हो जाएगा.

विभाजन के बाद खत्‍म हुई रेल लाइन दोबारा से बनेगी रेल मंत्रालय का बढ़ा फैसला