किराए पर लिया मकान मालिकाना हक नहीं देता-SC का बड़ा फैसला पढ़ें पूरा मामला
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि वैध किरायानामा साइन करने वाला किरायेदार कभी मकान मालिक की संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता. अदालत ने कहा किरायेदारी एक “अनुमत कब्ज़ा” है, न कि “विरोधी कब्ज़ा.” कोर्ट ने दिल्ली के 1953 से चले आ रहे ज्योति शर्मा बनाम विष्णु गोयल केस में किरायेदारों को छह महीने में मकान खाली करने का आदेश दिया.