जवान ने दहेज में मिले 1111 लाख और सोना चांदी लौटाए शगुन में लिया 1 रुपया!
Haryana News: हरियाणा पुलिस के सिपाही पंकज यादव को दहेज के रूप में 11 लाख 11 हजार 1 रुपये और 15 तोले सोने-चांदी के आभूषण दिया गया था. हालांकि, सगाई में वधू पक्ष से सिर्फ 1 रुपया शगुन के रूप में लिया गया. झज्जर के सुलोधा गांव की इस पहल की पूरे इलाके में चर्चा. पंकज अभी ट्रेनिंग कर रहा है.