मुफ्त की रेवड़ी फ्री तो बिल्‍कुल नहीं समझें कहां-कहां से हो रही वसूली

कर्नाटक सरकार ने दूध दही के दाम 4 रुपये बढ़ा द‍िए हैं. बीजेपी का आरोप है क‍ि मुफ्त की योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार दाम बढ़ा रही है. इससे पहले मेट्रो क‍िराया, बिजली के दाम, वाहन और संपत्‍त‍ि पंजीकरण समेत कई चीजों पर जबरदस्‍त बढ़ोत्‍तरी की गई है.

मुफ्त की रेवड़ी फ्री तो बिल्‍कुल नहीं समझें कहां-कहां से हो रही वसूली