MiG-21 से निकली मिसाइल टूटा पाकिस्तान का गुरूर अमेरिका के भी छूटे पसीने!
Retirement of MiG 21 of Indian Air Force: 4 दिसंबर 1971 को जामनगर के आसमान में भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने पाकिस्तान के F-104 स्टारफाइटर को मार गिराया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट भारत भूषण सोन की K-13 मिसाइल ने दुश्मन के गुरूर को चकनाचूर करते हुए भारत का नौ साल पुराना अफसोस मिटा दिया. वहीं, इस बैटल के नतीजों ने अमेरिका को भी हैरान कर दिया था.
