MiG-21 से निकली मिसाइल टूटा पाकिस्‍तान का गुरूर अमेरिका के भी छूटे पसीने!

Retirement of MiG 21 of Indian Air Force: 4 दिसंबर 1971 को जामनगर के आसमान में भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने पाकिस्तान के F-104 स्टारफाइटर को मार गिराया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट भारत भूषण सोन की K-13 मिसाइल ने दुश्मन के गुरूर को चकनाचूर करते हुए भारत का नौ साल पुराना अफसोस मिटा दिया. वहीं, इस बैटल के नतीजों ने अमेरिका को भी हैरान कर दिया था.

MiG-21 से निकली मिसाइल टूटा पाकिस्‍तान का गुरूर अमेरिका के भी छूटे पसीने!