पुलवामा हमला मोदी सरकार में नहीं हुआ ये क्या बोल गए योगी के मंत्री धर्मपाल

Meerut News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते - गिनाते उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा दिया कि पुलवामा हमला मोदी सरकार में नहीं हुआ होगा.

पुलवामा हमला मोदी सरकार में नहीं हुआ ये क्या बोल गए योगी के मंत्री धर्मपाल
हाइलाइट्स मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए धर्मपाल सिंह थोड़ा फिसल गए उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से आतंकी हमले नहीं हुए मेरठ. देश में पिछले 10 सालों में आतंकी हमले नहीं हुए यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह का. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए धर्मपाल सिंह थोड़ा फिसल गए. उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से आतंकी हमले नहीं हुए हैं, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के बाद सीट कुछ कम हुई तो दोबारा आतंकी हमले शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने के लिए सपा बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पुलवामा हमले पर सवाल पूछा गया तो वे परेशान हो गए. उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक मोदी सरकार से पहले का है. उनकी सरकार में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. हालांकि उनके जवाब पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीजेपी नेता और मीडियाकर्मी दोनों ही अचम्भे में पड़ गए. धर्मपाल सिंह के ज्ञान को लेकर दोनों तरफ चर्चा होने लगी, लेकिन उसके बाद मंत्री चिढ़ गए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी. मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा इससे पहले उन्होंने कहा कि मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा देने का काम किया जाता है. मदरसे भारत का गौरवशाली इतिहास बदलने का काम करते हैं. साथ ही बच्चों को जिहादी बनाने का काम करते हैं.  इसीलिए सरकार ने मदरसों की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन है. यह राष्ट्र निर्माण और लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करती है. वहीं यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते नजर आए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है. सपाइयों के मुंह से भारत माता की जय और राष्ट्र की बात नहीं सुनी जा सकती. अपराध और अपराधियों को बचना ही समाजवादी सरकार जानती है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी एक ही जाति और धर्म की राजनीति करती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी कही कि लोकसभा चुनाव में सरकार की बीजेपी की सीटें कम  होने के बाद भी पीएम और सीएम की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दरअसल, मेरठ में भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए धर्मपाल सिंह मेरठ पहुंचे थे, जहां मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने यह बयान दे डाला. Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed