सावधान! स्टूडेंट्स के साथ हो रही है ठगी फोन कर किए जा रहे हैं झूठे दावे
सावधान! स्टूडेंट्स के साथ हो रही है ठगी फोन कर किए जा रहे हैं झूठे दावे
Phone Call Frauds: आजकल लोगों को ठगने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. स्टूडेंट से भी लूटने के लिए फोन कर झूठे दावे किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इससे बचने के टिप्स.
विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अध्ययन करने वाले जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी. लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं आए हैं. ऐसे स्टूडेंट अगर नंबर बढ़वाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. या फिर किसी भी तरह की अनजान फोन कॉल के बहकावे में आकर नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसे दे रहे हैं. तो ऐसे से सभी स्टूडेंट्स सावधान हो जाएं. क्योंकि कहीं ना कहीं वह सभी साइबर ठग का शिकार हो सकते हैं. जी हां, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विश्वविद्यालय में काफी ऐसी शिकायतें मिली है. जिसमें छात्र -छात्राओं को नंबर बढ़ाने के नाम पर कॉल की गई है.
फर्जी कॉल के चक्कर में ना आए स्टूडेंट्स
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय को कुछ स्टूडेंट द्वारा इस तरह की शिकायत दी गई है. जिनके आधार पर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. जिससे कि जो भी लोग इस तरह से फर्जीवाड़ा करते हुए स्टूडेंट को कॉल कर रहे हैं. उन पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट भी सावधान रहे. वह किसी भी तरह से बहकावे में ना आए. क्योंकि ऐसे कॉल के माध्यम से किसी भी स्टूडेंट के विश्वविद्यालय में नंबर नहीं बढ़ाए जाते हैं.
रिचेकिंग के आधार पर ही बढ़ते हैं नंबर
मितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कई बार स्टूडेंट जब अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होते. तो वह सभी विश्वविद्यालय के नियमों के अंतर्गत रिचेकिंग के लिए अप्लाई करते हैं. जिसमें की एक्सपर्ट की टीम संबंधित स्टूडेंट की कॉपी चेक करते हैं. इसमें भी अलग-अलग पैनल होते हैं. उनके द्वारा दिए गए नंबरों के आधार पर एवरेज नंबर स्टूडेंट को दिए जाते हैं. जिसमें कई बार स्टूडेंट के नंबर बढ़ भी जाते हैं. और घट भी जाते हैं. इसलिए अगर स्टूडेंट अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है. तो वह सभी रिचेकिंग का सहारा ले सकते हैं.
बताते चलें की प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट अपनी समस्याएं लेकर विवि पहुंचते हैं. ऐसे में कुछ लोग इस तरह से छात्र-छात्राओं को भ्रमित करते हुए भी नजर आते हैं.
Tags: Fraud case, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 11:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed