पति को माउथ पत्नी को ब्रेस्ट कैंसरजहन्नुम बन गई जिंदगी पढ़ें स्टोरी

Yoddha-The Warrior: मेरठ की लवीना जैन एक समय पर कैंसर से पीड़ीत थीं. लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. अब वो खुद के बिजनेस से लाखों की कमाई कर रही हैं.

पति को माउथ पत्नी को ब्रेस्ट कैंसरजहन्नुम बन गई जिंदगी पढ़ें स्टोरी
मेरठ: मेरठ की रहने वाली लवीना जैन कमाल हैं. एक समय पर वो कैंसर से पीड़ित थीं. लेकिन फिर भी रुकी नहीं. हौसले इतने बुलंद थे कि कैंसर को भी मात दे दी. इसके बाद उन्होंने अचार का बिजनेस शुरू किया. तब से आज तक, वो लगातार ग्रो कर रही हैं.  आप भी पढ़ें लवीना की इंस्पायरिंग स्टोरी. कैंसर को मात देने वाली लवीना लवीना मेरठ के गंगानगर की रहने वाली हैं. 52 साल की उम्र में वो मिसाल हैं. लवीना जैन बताती हैं, ‘उनके पति संदीप जैन का ट्रांसपोर्ट का काम था. जो की काफी अच्छा चल रहा था. फिर पता चला कि मुझे और मेरे पति को कैंसर है. सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई. लेकिन फिर डॉक्टर से राय लेते हुए मुंबई में कैंसर का इलाज कराया. इस दौरान उनका बिजनेस भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया.’ लवीना को 4 स्टेज ब्रेस्ट कैंसर था और उनके पति को माउथ कैंसर. लोगों ने छोड़ दिया था साथ इसके बाद जो जमा पूंजी थी वह है इलाज में लग गई. मगर इस दौरान उनके सामने सिर्फ एक ही दृश्य था. कैसे भी कैंसर जैसी बीमारी से जंग जितनी है. वो बताती हैं, ‘हौसलों के बदौलत हमने बीमारी को भी हरा दिया. लेकिन मेरे सामने सबसे बड़ी यही चुनौती थी. इस दौरान जो उनके परिचित और करीबी थे. उन्होंने भी साथ छोड़ दिया. लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनके मनोबल को बढ़ाया और विपरीत परिस्थितियों के बीच उन्हें आगे बढ़ाने की राह दिखाई. इसे भी पढ़ें: बौना कहकर मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब, इतनी डिग्रियां ले डालीं कि अच्छे-अच्छे हिल जाएं कॉलेज से सीखे हुनर से शुरू किया बिजनेस लवीना कहती हैं कि जीवन में शिक्षा हमारे सदैव काम आती है. जब वह 12वीं में पढ़ती थी. तब उनके पास होम साइंस तो नहीं थी. लेकिन वह अपनी सहेलियों के साथ होम साइंस से संबंधित क्लास में भी अध्ययन करती थीं. ऐसे में वहां कई बार अचार और शरबत बनाना भी उन्होंने सीखा. इसके बाद लोनों ने उन्हें अचार और  शरबत का बिजनेस शुरू करने की सलाह दी. तो उन्होंने राह दिखाई की इसी का ही बिजनेस शुरू करो. लेकिन उन्होंने बताया कि बिजनेस के लिए आपको अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता भी होती है. ऐसे में उन्होंने मोदीपुरम स्थित फूड डिपार्टमेंट से 100 दिन का अचार बनाने से संबंधित प्रशिक्षण हासिल किया. ताकि प्रोफेशनल तौर पर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकें . सालाना करती हैं 30 लाख की कमाई शुरुआत में 1500 रुपए में जब उन्होंने अपने अचार के बिजनेस की शुरुआत की. शरबत और आम का अचार बनाया. जिसमें सबसे ज्यादा सहयोग उनका किटी पार्टी वाली महिलाओं ने दिया. जहां भी किटी पार्टी का आयोजन होता था. उसके बाहर ही वह अपना स्टॉल लगा लेती थीं. धीरे-धीरे यह सिलसिला आगे बढ़ता गया. अब उन्होंने लोन के माध्यम से अपने इस बिजनेस को बढ़ाया है. जिसमें उनके साथ जहां प्रतिदिन 8 महिलाएं उनके घर पर ही कार्य करती हैं. अन्य महिलाओं को पार्ट टाइम भी कार्य उपलब्ध करा रही हैं.  कड़ी मेहनत के बदौलत वह सालाना 30 लाख रुपए कमा लेती हैं. लोगों को दिया यह संदेश लवीना जैन कहती हैं कि हर व्यक्ति के जीवन में कठिन समय जरूर आता है. उसका डटकर सामना करना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं वही जीवन में सफल हो पाते हैं.  अब लवीना जैन मेरठ में काफी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. लेकिन उनके सफर में उनके पति, बेटे, बेटी का भरपूर सहयोग रहा. जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर अपनी मां के इस बिजनेस में साथ दिया. Tags: Local18, Meerut news, YoddhaFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed