रिकार्ड को तोड़ने में विश्वास रखती हैं ख्याति माथुर जानें हाई जंप का रिकार्ड
रिकार्ड को तोड़ने में विश्वास रखती हैं ख्याति माथुर जानें हाई जंप का रिकार्ड
Meerut News: मेरठ की ख्याति माथुर 20 साल की उम्र में हाई जंप में कई रिकार्ड हासिल कर चुकी हैं. वह पंचकूला में 1.86 मीटर हाई जंप कूदकर 12 साल बाद सबसे हाई जंपिंग का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात करें तो यहां पर खिलाड़ियों में खास तरह का जज्बा देखने को मिलता है. मेरठ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर देश का नाम गर्व के साथ रोशन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह के प्रयास में 20 वर्षीय ख्याति माथुर लगी हुई हैं, जो खुद से ही स्पर्धा रखते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए-नए कीर्तिमान हासिल करने की तैयारी कर रही हैं.
ओलंपिक में लहराना चाहती हैं परचम
ख्याति माथुर ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका सपना है कि ओलंपिक में परचम लहराते हुए देश का नाम रोशन करें. वह इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हैं. ख्याति बताती हैं कि वह किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं रखती. बल्कि अपने आप से ही स्पर्धा करते हुए हमेशा नए-नए रिकॉर्ड बनना चाहती हैं.
वर्क आउट के बाद मिली गेम की दिशा
ख्याति बताती हैं कि जब वह ग्राउंड में प्रेक्टिस करने के लिए आई थी. तब उन्होंने लॉन्ग जंप का चयन किया था, लेकिन एक दिन वर्क आउट समाप्त होने के बाद वह ऐसे ही हाईजंपिंग कर रही थी. जिसे उनके कोच ने दूर से देख लिया था. उसके बाद से उनके कोच ने उनका गेम बदल दिया. तबसे से वह हाईजंपिंग करते हुए नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका एक ही सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जितने भी गेम आयोजित हों, उसमें वह घर के साथ अपने देश का रोशन कर सकें.
प्रेक्टिस के समय मौजूद रहते हैं पिता
बेटी की कामयाबी में कहीं ना कहीं उनके परिवार का भी अहम रोल है. ख्याति माथुर बताती हैं कि प्रतिदिन वह प्रेक्टिस करने के लिए आती हैं तो उनके पिता विशाल माथुर उनके साथ सुबह-शाम आते हैं. जिससे कि उन्हें आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती हैं. वहीं, पिता अपने काम के साथ-साथ उनका प्रेक्टिस करने में भी भरपूर सहयोग करते हैं.
बेटी की खुशी में ही छिपी है हमारी खुशी
ख्याति माथुर के पिता विशाल माथुर ने कहा की बेटी की उपलब्धि में ही उनकी खुशी है. उन्होंने कहा जिस तरीके से बेटी ने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में कीर्तिमान हासिल कर नाम रोशन किया था, उससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले ओलंपिक में भी बेटी बेहतर परफॉर्म कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेगी.
अनोखी प्रतिभा की धनी हैं ख्याति
कैलाश प्रकाश स्टेडियम के कोच गौरव त्यागी कहते हैं कि ख्याति माथुर प्रतिभा की धनी हैं. उन्होंने बताया कि ख्याति माथुर की उपलब्धियां कि अगर बात की जाए तो यूपी स्टेट एथलेटिक्स मीट 2015 में उन्होंने 1.48 मीटर ऊंची कूद लगाई. उसके बाद नॉर्थ जोन नेशनल 2015 में ही स्वर्ण पद हासिल किया, जब उन्होंने 1.48 मी कूद लगाई थी. इसी के साथ-साथ वर्ष 2016 में आयोजित यूपी स्टेट एथलीट मीट 2016 में उन्होंने 1.55 मीटर ऊंची कूद. नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप लखनऊ में उन्होंने 1.47 मीटर ऊंची कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता था. इतना ही नहीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप लखनऊ में ही उन्होंने 4.81 मीटर कूदकर स्वर्ण पदक जीता था. इसी के साथ-साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में भी उन्होंने 1.44 मीटर ऊंची कूद के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था.
राष्ट्रीय लेवल के बनाई हैं रिकॉर्ड
प्रदेश स्तर के मेडल की बात की जाए ख्याति माथुर तो 2016, 2017, 2018 और 2020 में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं. राष्ट्रीय स्तर की बात की जाए तो 2016, 2017, 2018 और 2020 में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा के बदौलत स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. राष्ट्रीय रिकॉर्ड की अगर बात की जाए तो वर्ष 2016 में कोयंबटूर में 1.62 मीटर ऊंची कूद और वर्ष 2019 में संगरूर में 1.68 मीटर ऊंची कूद का रिकॉर्ड बनाया है और अभी वह पंचकूला में आयोजित चैंपियनशिप पर उन्होंने 1.86 मी का नया रिकॉर्ड बनाकर एक खास उपलब्धि हासिल की हैं.
Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 09:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed