इस लड़की ने अब तक लगाए 21000 पौधे राष्ट्रपति और पीएम से मिल चुका है सम्मान
इस लड़की ने अब तक लगाए 21000 पौधे राष्ट्रपति और पीएम से मिल चुका है सम्मान
Meerut Latest News: ईहा दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर रविवार को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करती हैं और फिर अपने फोटो अपलोड करती हैं. ईहा के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना होती है. इतना ही बल्कि लोग सोशल मीडिया के जरिए उनकी इस पहल से जुड़ते भी हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर.
मेरठ. यूपी के मेरठ की रहने वाली ईहा दीक्षित को पौधारोपण का जुनून है. प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. समूचे प्रदेश में करोड़ों पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. अकेले मेरठ में वन महोत्सव सप्ताह में लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं. इस सब के बीच आज हम आपको ऐसी लिटिल ग्रीन वॉरियर के बारे में बताएंगे जिन्होंने पौधारोपण को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है. इस बच्ची ने ग्यारह साल की उम्र में अब तक 21 हजार से ज्यादा पौधे रोपित किए हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सम्मानित हो चुकी इस ग्रीन वॉरियर के बारे में जो भी जानता है वो हैरत में पड़ जाता है.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेरठ की एक नन्हीं परी की कहानी प्रेरणा देने वाली है. ईहा ने नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात का भी प्रोमो किया था. ईहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सबसे छोटी दोस्त बताया था. सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाली उत्तर प्रदेश की इकलौती बेटी हैं ईह दीक्षित. ईहा दीक्षित ने ग्रीन ईहा स्माइल क्लब भी बनाया है, जिसके माध्यम से वह प्रत्येक रविवार को पौधारोपण करती हैं. उनकी इस मुहिम में उनके परिवार और उनके साथ क्लब के बच्चे भरपूर सहयोग करते हैं. गौरतलब है कि बाल दिवस (14 नवंबर 2022) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ईहा को राष्ट्रपित भवन बुलाया था.
बारात का इंतजार करते- करते सोने लगी दुल्हन, तभी दूल्हे का आया फोन, डिमांड सुनकर लड़की के उड़े होश
वर्ष 2019 में तत्कालीन भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से ईहा बाल पुरस्कार मिला था. वो बताती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना बड़ा सम्मान मिलेगा. इतना ही नहीं ईहा बताती हैं कि इसके बाद जब वह पीएम मोदी से मिलीं, तो पीएम मोदी ने उन्हें पौधारोपण करने की एक विधि बताई. उन्होंने कहा कि एक मटका लो और उसे जमीन में जहां पौधा लगा रही हो, उसके पास ही दबा दो इससे पानी का संतुलन भी बना रहेगा. पौधा भी आपका निरंतर बढ़ता रहेगा. सीबीएसई छात्रों लिए अंग्रेजी विषय में कॉम्पेक्टा सीरीज का प्रकाशन किया जाता है. कक्षा 7वीं व 9वीं की इसी पुस्तक में बतौर असाइनमेंट संख्या 6 में पौधारोपण की चुनौतियों का वर्णन ‘लिटिल ग्रीन बोर्ड’ के नाम से दिया गया है. इस अध्याय में भी ईहा के कार्यों का वर्णन है.
‘जब से मिला तब से आपका हूं…’ शख्स ने कुछ यूं रखा लड़की से शादी का प्रस्ताव, अब आशिक को ढूंढ रही पुलिस
दिलचस्प बात यह है कि ईहा दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर रविवार को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करती हैं और फिर अपने फोटो अपलोड करती हैं. ईहा के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना होती है. इतना ही बल्कि लोग सोशल मीडिया के जरिए उनकी इस पहल से जुड़ते भी हैं. ईहा सभी से अपील करती हैं कि अगर आप सभी पौधारोपण कर रहे हैं, तो उस पौधे की देखरेख करने की जिम्मेदारी भी अपनी रखें. जब हम प्रत्येक पौधे की अच्छे से निगरानी करेंगे, तभी वह पेड़ का आकार लेकर हम सभी को बेहतर पर्यावरण प्रदान करेगा, ताकि हम खुले आसमान में बिना प्रदूषण के सांस ले सकें. न्यूज़ 18 की मुहिम को ईहा शानदार बता रही हैं. वो कहती हैं कि अगर हर व्यक्ति एक पौधा लगाए तो सोचिए करोड़ों पौधे लग जाएंगे और हमारी धरा हरी भरी हो जाएगी.
Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 20:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed