60 हजार से अधिक सैलरी की सरकारी नौकरी चाहिए यहां कर दें अप्लाई
60 हजार से अधिक सैलरी की सरकारी नौकरी चाहिए यहां कर दें अप्लाई
Sarkari Naukri, APSC JE Recruitment 2024: आपने भी अगर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हो और जॉब की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (The Assam Public Service Commission, APSC) ने कुल 80 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
JAPSC JE Recruitment 2024: असम पब्लिक सर्विस कमीशन (The Assam Public Service Commission, APSC) जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हो, वह इसकी पूरी जानकारी के लिए असम पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in देख लें और इस पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में दी गई पूरी जानकारी को चेक कर लें. उसके बाद ऑनलाइन आवेदन कर दें. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मई को शुरू हो चुकी है और आप 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं, हालांकि लेट फीस के साथ 7 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं.
APSC JE 2024 Vacancies: जूनियर इंजीनियर्स की भर्तियां
असम पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत 80 जूनियर्स की वैकेंसी हैं ये भर्तियां पब्लिक वर्क रोड डिपार्टमेंट (Public Works Roads Department) एंड पब्लिक वर्कस (Public Works Bldg. & NH)के लिए होगी.
APSC JE 2024 Eligibility and Age Limit?: जूनियर इंजीनियर्स के लिए एलिजिबिलिटी और आयुसीमा
असम पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इन पदों के लिए कुछ योग्यता व आयुसीमा निर्धारित की गईं हैं. साथ ही एलिजिबिलिटी के कुछ पैरामीटर्स भी दिए गए हैं, जिसे नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल इंजीयरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा न्यूनतम आयुसीमा 18 साल और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए.
APSC JE 2024 Salary: जूनियर इंजीनियर की सैलरी
असम पब्लिक सर्विस कमीशन की इन भर्तियों के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 14000 – 60500 + जीपी 8700, पे बैंड 2 के अनुसार सैलरी मिलेगी.
How to Apply for the APSC JE 2024: ऐसे करें आवेदन
असम पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत जूनियर इंजीनियर्स के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए समझते हैं आवेदन के स्टेप्स-
Step 1: असम पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाएं.
Step 2: यहां दिए गए APSC JE recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: लिंक खुलने के बाद यहां पर मांगी गई जानकारियां भरें.
Step 4: पूरी डिटेल्स देने के बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
Step 5: इसके बाद जरूरी दस्तावेज सबमिट करें.
Step 6: ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed