हुनर का खजाना है UP की ये लड़की NSD में इतिहास रच अब दुनिया को कर रही आकर्षित

Ballia News: संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि यह बलिया की इकलौती बेटी है, जिसने एनएसडी में एक इतिहास रचा है. हर रंगकर्मी का ये सपना होता है कि NSD पूरा हो जाए. एनएसडी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय है, जो दिल्ली में स्थापित है. यह रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी संस्था है.

हुनर का खजाना है UP की ये लड़की NSD में इतिहास रच अब दुनिया को कर रही आकर्षित
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बचपन से तेज तर्रार बलिया की ये बेटी अब देश दुनिया को अपने नाटक के माध्यम से मोहित कर रही है. रंगमंच से संबंधित बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ बलिया की बेटी ट्विंकल गुप्ता अपनी प्रस्तुति दे चुकी है. बचपन से नाटक कला में रुचि रखने वाली ट्विंकल बलिया की एक छोटी सी संकल्प संस्था से जुड़कर NSD (National School of Drama) का सपना लिए हुए अपने कलाकृति की शुरुआत की. जिले की ये पहली बेटी है, जिसने एनएसडी में अपना सपना साकार कर लिया है. आज ट्विंकल अपने नाटक, पुरानी परंपरा, नुक्कड़, धार्मिक, ऐतिहासिक और नृत्य जैसी अनेक पुरानी विधाओं से लोगों को आकर्षित कर रही हैं. रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता ने बताया कि वह बलिया जनपद के लोहा पट्टी की रहने वाली हैं. उनके पापा व्यवसायी और मां गृहिणी हैं. उनका बचपन से सपना था कि वह एक बड़ी रंगकर्मी बने, जो आज कहीं न कहीं साकार हो रहा है. NSD पूरा करने वाली जनपद की वह इकलौती लड़की हैं. ट्विंकल ने बलिया में बनाया है इतिहास संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि यह बलिया की इकलौती बेटी है, जिसने एनएसडी में एक इतिहास रचा है. हर रंगकर्मी का ये सपना होता है कि NSD पूरा हो जाए. एनएसडी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय है, जो दिल्ली में स्थापित है. यह रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी संस्था है. ट्विंकल गुप्ता ने इस बड़े संस्था में अपना प्रशिक्षण संपन्न कर लिया है. रंगमंच से जुड़े बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ प्रस्तुति संकल्प संस्था की सह निदेशक ट्विंकल गुप्ता ने बताया कि अभी तक वह सबसे मशहूर छऊ नृत्य पद्मश्री शशधर आचार्य , नाट्य देवेन्द्र राज अंकुर, मरिक्षकटिकम नाटक राम जी बाली, अंकिया भावना हरिचरण ब्रायन, नौटंकी पद्मश्री रामदयाल शर्मा, यक्षगान संजीव सुवर्णा, नाट्य सीआर जम्बे, क्लासिकल एक्टिंग प्रेमचंद होम्बल, संगीत आमोद भट्ट, अभिनय अमित बनर्जी, रंग संगीत संजय उपाध्याय, भारतीय रंगमंच संगीत नाटक अकादमी पुरस्कृत आशिफ अली हैदर खान, नेशनल थिएटर फेस्टिवल में प्रस्तुति देने वाले विदिशा प्रहसन जैसे तमाम रंगमंच के क्षेत्र से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ प्रस्तुति कर चुकी हैं. ट्विंकल ने आगे कहा कि अब वह अपने बलिया में लगातार थिएटर के माध्यम से चौक चौराहे पर देश हित के मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. Tags: Ballia news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed