CRPF कैंप पर हमले की गुस्ताखी पड़ी महंगी 10 आतंकियों को किया गया ढेर

10 Militants Killed: मणिपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के बाद कम से कम 10 आतंकियों को मार गिराया गया है. इन आतंकियों ने भारी असलहों के साथ जिराबाम के करीब एक सीआरपीएफ कैंप पर धावा बोलेने का दुस्साहस किया था. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा.

CRPF कैंप पर हमले की गुस्ताखी पड़ी महंगी 10 आतंकियों को किया गया ढेर
इंफाल. मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 10 हथियारबंद उग्रवादी मारे गए. खबरों के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे जिरीबाम जिले के जाकुरधोर और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में मौजूद सीआरपीएफ पोस्ट पर हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला किया. सुरक्षा बलों ने भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की और भारी गोलीबारी में 10 हथियारबंद उग्रवादियों को मार गिराया. सीआरपीएफ और सिविल पुलिस ने इस हमले का जमकर जवाब दिया. 40-45 मिनट तक चली भारी गोलीबारी के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. गोलीबारी बंद होने के बाद इलाके की तलाशी ली गई. तलाशी में हथियार और गोला-बारूद (3 एके, 4 एसएलआर, 2 इंसास, 01 आरपीजी, 01 पंप एक्शन गन, बीपी हेलमेट और मैगजीन) के साथ 10 हथियारबंद उग्रवादियों के शव बरामद किए गए. इस हमले के कारण, सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लगी और उसे असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. इस हमले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है. जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जकुरधोर और उसके आसपास के इलाकों में सशस्त्र उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान जारी है. असम राइफल्स, सीआरपीएफ और सिविल पुलिस की टीमों को वहां भेजा गया है. Tags: Manipur, Manipur Ambush, Manipur latest news, Manipur NewsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed