हाइलाइट्स इस युवक ने अपनी पोर्शे कार के साथ स्टंट करके दिखाया. कार के साइलेंसर से इस युवक ने सिगरेट जाने की कोशिश की. सिगरेट तो जल गई साथ ही ये शख्स हादसे का शिकार भी हो गया.
नई दिल्ली. हैदराबाद में एक युवक ने अपनी पोर्शे कार के साथ जो स्टंट करके दिखाया, उससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. अपनी करोड़ों की कीमत की कार की मदद से इस शख्स ने सिगरेट जलाने की कोशिश की. वो कार की धुआं निकलने वाली जगह पर सिगरेट लेकर पहुंचा. उसका मकसद वहां से निकले वाली हल्की आग की मदद से सिगरेट को जलाना था. अपनी इस कोशिश में यह शख्स घायल भी हो गया. उसका हाथ तक जल गया. यह वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर सामने आया, लोगों ने युवक की जमकर क्लास लगाई.
असद खान नाम के इस लड़के के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. उसने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “सिगरेट जलाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? मैं स्मोकिंग नहीं करता. स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह रेसिंग येलो शेड में पोर्श 718 केमैन की खासियत है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कार के पीछे खड़ा है. शायद कार न्यूट्रल गियर में थी. खान ने हाथ में सिगरेट पकड़ी और उसे जलाने की कोशिश की. View this post on Instagram
A post shared by ASAD KHAN (@asad_khan165)
सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही इसपर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई. एक कमेंट में लिखा गया, “यह सिगरेट जलाने और अपने हाथ जलाने का एक बेहतर तरीका हो सकता है.” एक अन्य शख्स ने वार्निंग देते हुए एक डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा कि “ऐसी हरकतें दोबारा नहीं की जानी चाहिए.” कुछ यूजर्स ने खान की आलोचना करते हुए कहा कि “उसमें बुनियादी समझ नहीं है.”
असद खान की कहानी एक चेतावनी के रूप में काम करती है, जो तमाशे से ज़्यादा सुरक्षा को महत्व देने के महत्व को रेखांकित करती है और सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के लिए अधिक विचारशील दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है.
Tags: Hindi news, Hyderabad News, Viral video
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 22:59 IST