24 घंटे पुलिस और लाखों लोग रहते हैं मौजूद वहां से 3800 बंबू लाइट्स की चोरी

Ayodhya News: अयोध्‍या नगरी से 3800 बंबू लाइट्स और 36 गाबो लाइट की चोरी हो गई है. ये लाइट्स 24 घंटों की पुलिस की निगरानी, सीसीटीवी कैमरों और लाखों रामभक्‍तों के सामने से चोरी हुई हैं. इस मामले में जिला प्रशासन, पुलिस और लाइट लगाने वाली संस्‍था सब चुप हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

24 घंटे पुलिस और लाखों लोग रहते हैं मौजूद वहां से 3800 बंबू लाइट्स की चोरी
अयोध्या. पवित्र नगरी अयोध्‍या के राम पथ पर लगाई गई फैंसी लाइट जिसमें 6400 से ज्यादा बंबू लाइट लाइट लगाई गई थी इसके साथ ही अयोध्या के प्रमुख चौराहों की शोभा गोबो लाइट से बनाई गई थी जो एक रंगोली नुमा आकृति सड़क पर दर्शा रही थी लाइट लगाने वाली संस्था यश इंटरप्राइजेज की माने तो अब 6400 बंबू लाइटों में लगभग 3800 बंबू लाइट चोरी हो गई हैं. यह वाक्या धर्म नगरी के उस स्थल का है जहां पर सीसीटीवी से निगरानी की जाती है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और रामलला की सुरक्षा की तो बात ही दूर है. जिला प्रशासन के आंख से काजल निकलने वाला काम चोरों ने किया है. यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने इस अपराध को लेकर भी थाना राम जन्मभूमि में शिकायत दर्ज कराया है. यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि 3800 बंबू लाइट के साथ-साथ 36 गाबो लाइट भी चोरी हुई है. अब पुलिस मामला दर्ज करके इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सवाल उठता है कि देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र राम की नगरी में जब फैंसी लाइट नहीं सुरक्षित है तो आमजन कितना सुरक्षित है? अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं. अयोध्या की सड़क अयोध्या के चौराहे और रामनगरी को विश्व के मानचित्र पर स्थापित कर रहे हैं. सरयू के तट से राम लला के आंगन तक हर एक चीज बड़ी करीने से सजाई और संवारी जा रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही करें या चोरों के हौसले बुलंद. यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन अयोध्या में इस लाइट के गायब होने को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म है कि यह चोरी है या फिर भ्रष्टाचार. श्रद्धालु और संत समाज की सब बड़े आश्चर्यचकित इस घटना पर रामनगरी आने वाले श्रद्धालु और संत समाज की सब बड़े आश्चर्यचकित हैं. अयोध्या देश और दुनिया के लिए आकर्षण का विषय है. भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद लगभग 1 लाख लोग प्रतिदिन राम लला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. रामनगरी आने वाले श्रद्धालु सरयू के तट से राम के आंगन तक हर एक चीज को अपने साथ संजोना चाहता है. फिर चाहे मोबाइल में तस्वीरों के जरिए उसे कैद करके अपनी स्मृति में रखें या फिर किसी और माध्यम से लेकिन देश और दुनिया से आने वाले राम भक्तों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. राम की नगरी में लगी हुई फैंसी लाइट ही सुरक्षित नहीं है. इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने भी मौन रखा है. एफआईआर दर्ज करने वाले यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी भी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं है. थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ केस, चोरी पर उठ रहे सवाल सूत्रों की माने तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने अयोध्या जनपद में लगी हुई फैंसी लाइटों के नहीं जलने को लेकर संस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की बात कही थी. इसके बाद हरकत में आई संस्थाओं ने अयोध्‍या में लगी हुई फैंसी लाइट को ठीक करने का कार्य किया था. अब राम पथ पर लगे पेड़ों में बंबू लाइट लगाई गई थी. इसके अलावा गोबो लाइट के जरिए रंगोली खूबसूरत आकृति भक्ति पथ और रामपथ की शोभा बढ़ा रहे थे. अब संस्था ने लाइट्स चोरी होने का मामला थाना राम जन्मभूमि में दर्ज कराया गया है. लाइट उस जगह से चोरी हुई हैं जहां पर 24 घंटा पुलिस की निगरानी और श्रद्धालुओं का आवागमन होता है; इससे कई सवाल उठ रहे हैं. Tags: Ayodhya crime news, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Ayodhya Ramlala Mandir, Police investigation, Ramjanmabhoomi Mandir, UP policeFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 22:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed