इंडिगो की फ्लाइट से उतरकर कहां लापता हो गया था हुसैन अब चल गया पता

इंडिगो की फ्लाइट में थप्पड़ कांड के शिकार हुसैन अहमद मजुमदार का आखिरकार पता चल गया है. दरअसल उड़ान के दौरान हुसैन को अचानक पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें एक अन्य यात्री ने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद खबर आई कि हुसैन लापता हो गए हैं.

इंडिगो की फ्लाइट से उतरकर कहां लापता हो गया था हुसैन अब चल गया पता