ममता नीतीश और हेमंत सोरेन के साथ लड़ेंगी लोकसभा चुनाव विपक्ष को करेंगी एकजुट
ममता नीतीश और हेमंत सोरेन के साथ लड़ेंगी लोकसभा चुनाव विपक्ष को करेंगी एकजुट
बंगाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी भाजपा पर बरसती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आईं और उनसे मिलने की इच्छा के बावजूद बंगाल नहीं आ सकीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इससे पहले उन्हें शिकागो और चीन जाने की भी अनुमति नहीं दी थी.
हाइलाइट्सतेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव के नितीश कुमार से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने भी चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज कर दी हैTMC प्रमुख का यह बयान नितीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा हैनितीश कुमार भी इस समय विपक्ष को भाजपा के सामने एकजुट करने में लगे हुए हैं
कोलकाता. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद विपक्ष के बाकी नेता भी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव के नीतीश कुमार से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने भी चुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है. PTI के एक ट्वीट के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 चुनाव को लेकर कहा कि वह झारखंड के CM हेमंत सोरेन और नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. TMC प्रमुख का यह बयान नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है.
विपक्ष को एकजुट करने में जुटी
ममता बनर्जी लंबे समय से सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लेकर चुनाव लड़ने के पक्ष में रही हैं. उनका मानना है कि अगर भाजपा को सरकार बनाने से रोकना है तो सभी नेताओं को साथ आना होगा. हालांकि कांग्रेस पार्टी के लचर प्रदर्शन के कारण कई बार ममता बनर्जी कांग्रेस को विपक्ष पर एक बोझ बता चुकी हैं.
बांग्लादेश की PM से नहीं मिलने पर नाराज
बंगाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी भाजपा पर बरसती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आईं और उनसे मिलने की इच्छा के बावजूद बंगाल नहीं आ सकीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इससे पहले उन्हें शिकागो और चीन जाने की भी अनुमति नहीं दी थी.
नीतीश कुमार भी तैयारी में जुटे
भाजपा से गठबंधन टूटते ही बिहार के CM नीतीश कुमार भी BJP के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं. तेलंगाना के CM से मिलने के बाद अपनी चार दिवसीय दिल्ली की यात्रा में उन्होंने शरद पवार से भी मुलाकात की. दिल्ली में नीतीश ने साफ किया कि वह अभी विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. हालांकि विपक्ष के नेता के चेहरे के प्रश्न को उन्होंने टालते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रहित में एकता का निर्माण करना है. नेतृत्व का सवाल बाद में तय किया जा सकता है.
इस मौके पर जद (यू) प्रमुख ने माकपा महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और राजद नेता शरद यादव से भी मुलाकात की. कांग्रेस के साथ अपनी निष्ठा का संकेत देते हुए, नीतीश ने कहा कि वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिलने के लिए फिर से दिल्ली आएंगे, जो इस समय विदेश में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, CM Hemant Soren, Mamta Banarjee, Nitish kumarFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 15:28 IST