BSF को चकमा देकर भारत घुसे दो युवक आधी रात को हुआ वैसा ही जैसा डर था

Malda News: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है. दोनों युवक BSF को चकमा देकर भारत में दाखिल हुए थे और देवनापुर इलाके में छिपे हुए थे. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल, सिम कार्ड और 930 बांग्लादेशी टका बरामद किए हैं. अब दोनों से पूछताछ जारी है कि वे किस मकसद से भारत आए थे.

BSF को चकमा देकर भारत घुसे दो युवक आधी रात को हुआ वैसा ही जैसा डर था