एयरपोर्ट पर विदेशी मेम साहब के लैंड करते ही कस्टम वाले हुए एक्टिव फिर
एयरपोर्ट पर विदेशी मेम साहब के लैंड करते ही कस्टम वाले हुए एक्टिव फिर
Exotic Animals Smuggling: आतंकवाद और स्मगलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा काफी सख्त रहती है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कई लेयर की सुरक्षा रहती है, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
चेन्नई. क्रिमिनल्स क्राइम को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कई बार तो सुरक्षाबल भी भौंचक्के रह जाते हैं. वे सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसा भी किया जा सकता है? कुछ इसी तरह का मामला चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामने आया है. मलेशिया की राजधानी कुआला लुम्पुर से चेन्नई पहुंची एक महिला के लगेज से ऐसी चीज मिली जिससे हड़कंप मच गया. महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इसे किसके इशारे पर इंडिया लाया गया और कहां ले जाना था.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कुआला लुम्पुर से चेन्नई आ रही एक महिला के पास विदेशी जानवर हैं. इसके लिए किसी तरह की परमिशन भी नहीं ली गई है. संदिग्ध महिला के एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. उनके लगेज से एक के बाद एक कई विदेशी जानवर निकले. दरअसल, वह स्मगलिंग के जरिये विदेशी जानवर लेकर इंडिया पहुंची थीं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और इस रैकेट की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है.
IGI एयरपोर्ट पर घूमता रहता था शख्स, CISF जवानों की पड़ी नजर, पूछा तो रह गए सन्न, फिर पहुंची दिल्ली पुलिस
लगेज से निकलने लगे विदेशी जानवर
दरअसल, इंडियन सिक्योरिटी एजेंसी को पहले ही विदेशी जानवरों की तस्करी की खुफिया सूचना मिल गई थी. इसके बाद से ही एजेंसियां सतर्क और चौकन्नी थीं. कुआला लुम्पुर से भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने उन्हें अपने घेरे में लेकर उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. कस्टम डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर बताया कि यह मामला 13 अक्टूबर की है. महिला के लगेज से 4 सेमंग नस्ल के लंगूर और 52 ग्रीन इगुआना (एक प्रकार की छिपकली) बरामद किया गया. बता दें कि सेमंग गिबन नस्ल के लंगूर का अस्तित्व खतरे में है. इतनी बड़ी मात्रा में जानवरों की बरामदगी से हड़कंप मच गया.
महिला को रिसीव करने वाला भी गिरफ्तार
मलेशिया से चेन्नई पहुंची महिला को रिसीव करने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट एक शख्स भी आया हुआ था. जांच एजेंसी ने उसे भी अपनी हिरासत में ले लिया है. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जिन जानवरों की तस्करी का भी एक बड़ा रैकेट है. इस गिरोह का मुख्य काम एक देश में पाए जानेवाले जानवरों को दूसरे देश ले जाकर उसे ऊंची कीमतों पर बेचना है. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बरामद गिबन और ग्रीन इगुआना को वापस मलेशिया भेज दिया गया है.
Tags: Chennai news, National NewsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed