BJP पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती कहा- बच्चों से ‘रघुपति राघव राजा राम’ गवाना गलत
BJP पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती कहा- बच्चों से ‘रघुपति राघव राजा राम’ गवाना गलत
Jammu-Kashmir Politics: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इन दिनों जम्मू के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर भड़कीं. उन्होंने कई सवाल उठाए और कहा कि अब हमारे मजहब पर हमला हो रहा है. बीजेपी स्कूली बच्चों से ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने को कह रही है. यह गलत है.
हाइलाइट्सबीजेपी पर भड़कीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्तीबच्चों के ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने पर उठाए सवालकहा- अब हमारे मजहब पर भी हो रहा हमला
जम्मू. जम्मू के दौरे पर आईं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सोमवार को बीजेपी पर जमकर बरसीं. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में बच्चों के भजन गाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि बच्चों से ‘रघुपति राघव राजा राम’ गवाना गलत है. पहले यहां स्कूलों में ‘लब पे आती है दुआ बनके तम्नना मेरी’ गवाया जाता था. इसे क्यों बंद कर दिया गया. इसमें क्या बुराई थी. यह तो किसी मजहब से नहीं जुड़ा था.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा- हम गांधी की कद्र करते हैं, लेकिन मुसिल्म बच्चों से भजन गवाना गलत है. आप गांधी के कद्र दान कब से बन गए. आप तो गोडसे को पूजते हैं, जो सबसे बड़ा आतंकी था और जिसने गांधी को मारा. महबूबा ने कहा कि यहां हर समुदाय के लोग रहते हैं. हर किसी को हक है अपनी तरह जीने का. जम्मू-कश्मीर ने मुस्लिम बाहुल राज्य होने के बावजूद पाकिस्तान को दरकिनार किया और धर्म निरपेक्ष हिंदुस्तान से हाथ मिलाया. ये यह सोचकर किया कि उनके महजब की हिफाजत यहां होगी. पर बदकिसमती की बात यह है कि हमारी पहचान छीन ली गई है.
केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों
उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेकर पूछा कि हमारी नौकरी का क्या हुआ, जमीनों का क्या हुआ, अब हमारे महजब पर भी आ गए. जामिया मजिस्द को बंद किया गया है. ताला लगा है. लोग इबादत नहीं कर सकते, नामाज नही पढ़ सकते. हमारे जो महजबी स्कॉलर हैं उनको बयानों के बाद अब जेल में डाला गया है. अब हमारे महजब पर अटैक कर रहे हैं. बच्चो को भजन गाने को कह रहे हैं. बीजेपी यहां एक प्रयोगशाला बनाकर हिंदुत्व के एजेंडे को लाना चाहती है. मुफ्ती ने यहां यह भी कहा कि हमारे लोगों ने बहुत सब्र किया है. लेकिन, यहां ऐसा नहीं चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 18:20 IST