घर आ जाओ बेटाIIT बाबा के पिता ने लगाई गुहार कुंभ में हो रही बेटे की चर्चा
घर आ जाओ बेटाIIT बाबा के पिता ने लगाई गुहार कुंभ में हो रही बेटे की चर्चा
Maha Kumbh 2025: आईआईटी बाबा के पिता करण ग्रेवाल ने कहा कि वो अपने बेटे की घर वापसी चाहते हैं. उनका कहना है कि आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. मुंबई IIT से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह ने कनाडा में नौकरी छोड़ दी और देश वापस आ गए.