PM मोदी का जिनपिंग से ज्‍यादा सम्‍मान रूस में उन्‍हें रिसीव करने पहुंचे खुद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस में ग्रैंड वेलकम हुआ. खुद रूस के डिप्‍टी पीएम डेनिस मंटुरोव उन्‍हें लेने के ल‍िए एयरपोर्ट पहुंचे. अपनी कार में बिठाकर होटल तक ले गए. ऐसा आमतौर पर बहुत कम होता है. चीन के राष्‍ट्रपत‍ि शी जिनप‍िंंग जब मॉस्‍को पहुंचे थे तब उनका भी इस तरह से स्‍वागत नहीं हुआ था.

PM मोदी का जिनपिंग से ज्‍यादा सम्‍मान रूस में उन्‍हें रिसीव करने पहुंचे खुद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधारी मॉस्को पहुंच चुके हैं. जहां उनका जोरदार स्‍वागत क‍िया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव पीएम मोदी की अगवानी करने के ल‍िए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. वे अपनी कार में बिठाकर होटल तक ले गए. ऐसा आमतौर पर बहुत कम होता है. चीन के राष्‍ट्रपत‍ि शी जिनप‍िंंग जब मॉस्‍को पहुंचे थे तब उनका भी इस तरह से स्‍वागत नहीं हुआ था. एयरपोर्ट पर उन्‍हें लेने के ल‍िए रूस के छोटे नेता पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉस्को में रहने वाले भारतीयों से मुलाकात की. उनसे हाथ मिलाया. बच्‍चों ने तिरंगा लहराकर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया. रस‍ियन ऑर्टिस्‍ट ने हिंदी गाने पर डांस क‍िया. वहां पहुंचते ही पीएम मोदी ने अपडेट दिया. सोशल मीडिया पर लिखा, मॉस्को में लैंड किया. हमारे देशों के बीच विशेष और विशेषाध‍िकार प्राप्‍त रणनीत‍िक साझेदारी को और गहरा करने को उत्‍सुक हूं. खासकर आपसी सहयोग के क्षेत्रों में. हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों से हमारे लोगों को बहुत फायदा होगा. #WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Hotel The Carlton in Moscow In a rare gesture, the First Deputy Prime Minister of Russia, Denis Manturov accompanied PM Modi to the hotel from the airport in the same car. PM Modi is on a two-day official visit to Russia. pic.twitter.com/r1ZQH2ykzV — ANI (@ANI) July 8, 2024

दोनों नेताओं के बीच व्‍यक्‍त‍िगत मुलाकात
पीएम मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं. मॉस्‍को में वे भारत-रूस 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी व्‍यक्‍त‍िगत मुलाकात होगी. राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी के स्वागत में रात्रिभोज भी दे रहे हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. बाद में पुत‍िन और मोदी के नेतृत्‍व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी. उसके बाद पीएम मोदी ऑस्‍ट्र‍िया रवाना हो जाएंगे.

मोदी-पुत‍िन के बीच 17वीं मुलाकात
पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ये 17वीं मुलाकात है. पुतिन और पीएम मोदी की आख‍िरी मुलाकात सितंबर 2022 में उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. इसके बाद पुतिन 2021 में दिल्ली आए थे. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ये दोनों की पहली मुलाकात है. भारत और रूस पारंपरिक रूप से दोस्त हैं. दोनों देशों के संबंध सात दशक पुराने हैं और चीन की रूस से नज़दीकी के बावजूद दोनों देशों के बीच खटास आने की जगह मिठास बढ़ी है. इसका कारण भारत का इंटरनेशनल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ता क़द है. यूक्रेन युद्ध को लेकर भी भारत ने अलग स्टैंड लिया. बिना युद्ध के समर्थन के पीएम मोदी ने क्लियर कर दिया कि ये वॉर नहीं पीस टाइम है.

Tags: India russia, Narendra modi, Pm narendra modi, Vladimir Putin