PM मोदी का जिनपिंग से ज्यादा सम्मान रूस में उन्हें रिसीव करने पहुंचे खुद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस में ग्रैंड वेलकम हुआ. खुद रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. अपनी कार में बिठाकर होटल तक ले गए. ऐसा आमतौर पर बहुत कम होता है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंंग जब मॉस्को पहुंचे थे तब उनका भी इस तरह से स्वागत नहीं हुआ था.
दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत मुलाकात
पीएम मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं. मॉस्को में वे भारत-रूस 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात होगी. राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी के स्वागत में रात्रिभोज भी दे रहे हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. बाद में पुतिन और मोदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी. उसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया रवाना हो जाएंगे.
मोदी-पुतिन के बीच 17वीं मुलाकात
पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ये 17वीं मुलाकात है. पुतिन और पीएम मोदी की आखिरी मुलाकात सितंबर 2022 में उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. इसके बाद पुतिन 2021 में दिल्ली आए थे. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ये दोनों की पहली मुलाकात है. भारत और रूस पारंपरिक रूप से दोस्त हैं. दोनों देशों के संबंध सात दशक पुराने हैं और चीन की रूस से नज़दीकी के बावजूद दोनों देशों के बीच खटास आने की जगह मिठास बढ़ी है. इसका कारण भारत का इंटरनेशनल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ता क़द है. यूक्रेन युद्ध को लेकर भी भारत ने अलग स्टैंड लिया. बिना युद्ध के समर्थन के पीएम मोदी ने क्लियर कर दिया कि ये वॉर नहीं पीस टाइम है.
Tags: India russia, Narendra modi, Pm narendra modi, Vladimir Putin