भइया 2 मिनट थोड़ा टाइम लगीहो गईललोकसभा में भोजपुरी में बोलने लगे रविकिशन
भइया 2 मिनट थोड़ा टाइम लगीहो गईललोकसभा में भोजपुरी में बोलने लगे रविकिशन
Ravi Kishan: रवि किशन ने आज लोकसभा में रेलवे बिल पर अपनी रखी. उन्होंने जब ज्यादा वक्त लिया तो अध्यक्ष के आसन पर बैठे जगदंबिका पाल ने उन्हें संझेप में अपनी बात रखने के लिए कहा. इस पर रवि किशन ने भोजपुरी में जवाब दिया.
नई दिल्ली. गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन रेलवे (संशोधन) बिल पर बुधवार को अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान लोकसभा में अध्यक्ष की पीठ पर जगदंबिका पाल आसीन थे. रवि किशन ने इस मामले पर विस्तार के साथ अपनी बात रखी. रवि किशन में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पिछले करीब 10 साल में हासिल उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि रेलवे संसोधन विधेयक का मकसद रेलवे के कानूनी ढांचे को सरल बनाना है. रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार का मकसद पुराने कानूनों को खत्म करना और नए वक्त के मुताबिक आम जनता के हितों में काम करना है.
रवि किशन ने कहा कि पूरे देश में 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं और 2 करोड़ 40 लाख लोग रोजाना सफर करते हैं. ट्रेनों और यात्रियों की इतनी बड़ी तादात को संभालना एक बड़ा कठिन काम है. धीरे-धीरे जब रवि किशन का समय खत्म होने लगा और उनका भाषण समाप्त नहीं हुआ तो अध्यक्ष की पीठ पर आसीन जगदंबिका पाल ने उनको अपना भाषण खत्म करने को कहा. इस पर रवि किशन ने भोजपुरी में जवाब दिया. पाल ने जब कहा कि कृपया खत्म करें तो रवि किशन ने कहा कि ‘भइया 2 मिनट… इतनी उपलब्धि है थोड़ा टाइम लगी. बहुत हैं.’
इस पर जगदंबिका पाल ने कहा कि ‘हो गईल, हो गईल’. इसके बाद रवि किशन ने कहा कि अध्यक्ष महोदय 2 मिनट, अभी बहुत किए हैं हम, इतना अचीवमेंट हैं इसे गिनवाएंगे. 2 से 3 घंटे दे हमें. इस पर जगदंबिका पाल ने कहा कि कृपया इसे संक्षिप्त करें. तो रवि किशन ने कहा कि इतना काम किए है सरकार, बोलना तो पड़ेगा. जगदंबिका पाल ने कहा कि गागर में सागर भर दें. तो रवि किशन ने कहा कि नहीं हो पाएगा. भोजपुरी में हुई इस बातचीत का सभी सांसदों ने जमकर मजा उठाया.
Tags: Lok sabha, Ravi Kishan, Ravi kishan moviesFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 16:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed