शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ उतरा शिक्षक संघ बताया सबसे बड़ा पलटूराम

Jodhpur News : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने आदेशों को लेकी इस बार शिक्षक संघ के निशाने पर आ गए हैं. पंचायती राज शिक्षक संघ ने दिलावर को इतिहास का सबसे बड़ा पलटूमार शिक्षा मंत्री बताते हुए जोधपुर में उनके पोस्टर तक लगा डाले हैं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ उतरा शिक्षक संघ बताया सबसे बड़ा पलटूराम
रंजन दवे. जोधपुर. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस बार विपक्षी पार्टी कांग्रेस नहीं बल्कि पंचायती राज शिक्षक संघ के निशाने पर आ गए हैं. इस शिक्षक संघ ने दिलावर को राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा पलटूराम शिक्षा मंत्री बताया है. संघ ने इसको लेकर उनके प्रभार वाले जिले जोधपुर में उनके पोस्टर तक लगा डाले. संघ ने प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पोस्टर लगाने का ऐलान किया है. पंचायत राज शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने महज 7 महीने में अपने सात आदेश पलट दिए हैं. पंचायती राज शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक शंभू सिंह मेड़तिया ने जोधपुर शहर में पोस्टर अभियान शुरू किया है. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग में इन दिनों आदेशों को लेकर गफलत चल रही है. इसी को लेकर शिक्षा विभाग में 7 महीने में सात आदेश पलट दिए गए. शिक्षा विभाग इन सातों फैसलों को वापस भी ले चुका है. इस पर जोधपुर शहर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पोस्टर लगाए गए हैं. शिक्षा विभाग ने इन आदेश को लिया वापस इन आदेशों के तहत ट्रांसफर पॉलिसी, अंग्रेजी से हिंदी माध्यम, मोबाइल पर प्रतिबंध और प्रदेश की नई शिक्षा नीति का हवाला देकर 6 साल के बच्चों को ही प्रवेश करने के आदेश जारी किए गए थे. सरकारी स्कूलों में नामांकन घटने और शिक्षकों के विरोध के फैसले के बाद आंगनवाड़ी में 5 साल के बच्चे के प्रवेश छूट दी गई थी. दूध योजना बंद कर फिर से चालू की गई. शिक्षकों के समायोजन सहित कई फैसले थे जिनको जारी करने के बाद वापस ले लिया गया. संघ ने शिक्षा मंत्री बदलने की मांग मेड़तिया ने बताया कि हम मुख्यमंत्री से यह निवेदन कर रहे हैं कि शिक्षा मंत्री को बदलकर शिक्षा विभाग को बचाया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर इतने काम थोप दिए गए कि वह शिक्षक की बजाय बोझा ढोने वाला व्यक्ति बन चुके हैं. ऐसे में आदेश पलटने वाले शिक्षा मंत्री को ही बदल दिया जाए. उन्होंने कहा है कि सिर्फ जोधपुर शहर में ही नहीं बल्कि राजधानी जयपुर और दिलावर के क्षेत्र कोटा में भी पोस्टर लगाए जाएंगे. बकौल मेड़तिया जब तक शिक्षा मंत्री को बदला नहीं जाएगा तब तक यह अभियान जारी रहेगा. Tags: Jodhpur News, Madan Dilawar, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed